शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. the person who came back from the mouth of death
Written By
Last Updated : शनिवार, 18 सितम्बर 2021 (00:44 IST)

मौत के मुंह से वापस आया शख्स, इस तरह बची जान...

मौत के मुंह से वापस आया शख्स, इस तरह बची जान... - the person who came back from the mouth of death
'जाको राखे साइयां, मार सके ना कोय'...आपने अब तक यह कहावत सुनी थी, लेकिन वाहन चलाते समय अगर हेलमेट पहना हो तो हादसा होने की स्थिति में जान बचने की संभावना काफी बढ़ जाती है। कुछ ऐसा ही हुआ एक शख्‍स के साथ जब हादसे के बाद भी वह मौत के मुंह से वापस आ गया...

मामला यह है कि ये है कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक शख्‍स अपनी पत्नी और छोटे बच्चे के साथ मोटरसाइकल से जा रहा है, अचानक बैलेंस बिगड़ने से वो सड़क पर गिए गए। इसी बीच उनके बगल से गुजर रही ट्रैक्टर ट्रॉली से महिला और बच्चा तो बाल-बाल बच गए, लेकिन उस शख्स का सिर ट्रॉली के पहिए के नीचे आ गया।

चूंकि इस शख्स ने हेलमेट पहन रखा था, इसलिए पहिए के बोझ से उसके सिर को कोई बड़ी चोट नहीं लगी और व़ह मौत के मुंह से वापस आ गया। हालांकि झटके से हेलमेट सिर से उतर जरूर गया, पर तब तक पहिया ऊपर से गुजर चुका था। अगर हेलमेट न होता, तो जरा सोचिए क्या हाल होता...हालांकि यह घटना कहां की है, इसका कुछ पता नहीं चला है। 
ये भी पढ़ें
इनकम टैक्स के रडार पर Corona 'मददगार' सोनू सूद, विदेशों से मिली रकम को लेकर फंसे