मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. खोज-खबर
  3. रोचक-रोमांचक
  4. Bride, Lydia Fletcher, Travel, Train, policeman helps bride
Written By
Last Updated : सोमवार, 6 सितम्बर 2021 (17:00 IST)

दुल्हन की गाड़ी ख़राब हुई तो रोने लगी, पुलिसवाले ने लिफ्ट देकर समय पर करवाई शादी

दुल्हन की गाड़ी ख़राब हुई तो रोने लगी, पुलिसवाले ने लिफ्ट देकर समय पर करवाई शादी - Bride, Lydia Fletcher, Travel, Train, policeman helps bride
दुल्‍हन शादी के लिए जा रही थी, लेकिन बीच सड़क में उसकी गाड़ी खराब हो गई, ऐसे में उसके पास शादी वाली जगह पहुंचने का कोई साधन नहीं था। लेकिन एक पुलिस वाला उसके लिए फरिस्‍ता बनकर आया और उसे शादी तक पहुंचाया। दरअसल, एक दुल्हन शादी के लिए दूल्हे के पास जा रही थी तभी उसकी गाड़ी ख़राब हो गई। ऐसे में वो बीच सड़क पर ही रोने लगी। तब जाकर पुलिस वालों ने उस दुल्हन की मदद की।

इंग्लैंड की रहने वाली की। कोरोना के कारण दो बार उसकी शादी टल गई थी, ऐसे में वो इस मौके को हाथ से जाने देना नहीं चाहती थी। मगर ख़राब गाड़ी होने के कारण उसे परेशानी हो रही थी। इस खबर को वेल्स नॉर्थ एंड मिड के ट्रेफिक पुलिस अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया। इस खबर को देखकर लोग बहुत इमोशनल हो रहे हैं।

जहां दुल्हन रो रही थी, ठीक उसी समय पुलिस की गाड़ी जा रही थी। दुल्हन को रोता देख पुलिस ने अपनी गाड़ी रोकी और लिफ्ट दी, जिसके कारण दुल्हन समय पर पहुंच गई।
ये भी पढ़ें
सस्‍ता हुआ सोना, जानिए क्‍या है भाव...