• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. National Plantation Week organised by Modern Dental College and Research Centre Indore
Written By WD Feature Desk
Last Updated : शनिवार, 12 जुलाई 2025 (15:01 IST)

मॉडर्न डेंटल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर द्वारा नेशनल प्लांटेशन वीक का आयोजन

National Plantation Week
मॉडर्न डेंटल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर, इंदौर में आज 'नेशनल प्लांटेशन वीक' के अंतर्गत एक विशेष वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पद्मश्री डॉ. श्रीमती जनक पलटा मगिलिगन (जनक दीदी) विशेष अतिथि, ने बहाई पायनियर के नाते चंडीगढ़ छोड़ इंदौर आकर 40 साल में 500 गांव की आदिवासी महिलाओं के सशक्तिकरण को समर्पित सेवा के दौरान पर्यावरण संरक्षण व सतत जीवन शैली सीख कर स्वयं जनक दीदी ससटेनेबल जीवन की जीवंत उदाहरण बन गई। 
 
उन्होंने पावर पॉइंट प्रस्तुति के माध्यम से बहुत प्रेरणादायी और प्रभावी अनुभव सुनाए। इसके बाद वृक्षारोपण की शुरुआत की। कार्यक्रम में संस्था के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. रमेश बदलानी, निदेशक मोहित बदलानी, डीन डॉ. अमित भारद्वाज, वाइस डीन डॉ. सुरुचि सिसोदिया एवं मुख्य प्रशासनिक अधिकारी शैलेश भदंग सहित सभी प्रमुख पदाधिकारियों ने भी वृक्षारोपण कर हरित भविष्य की ओर एक सार्थक कदम बढ़ाया।
 
कार्यक्रम का संचालन ओरल एंड मैक्सिलोफेशियल सर्जरी विभाग के प्रोफेसर डॉ. राहुल छजलानी द्वारा किया गया। उन्होंने धन्यवाद ज्ञापन देते हुए सभी प्रतिभागियों, फैकल्टी सदस्यों और छात्रों की भागीदारी की सराहना की।

यह आयोजन न केवल एक प्रतीकात्मक पहल थी, बल्कि पर्यावरणीय जिम्मेदारी की दिशा में एक जीवंत प्रतिबद्धता का उदाहरण भी था। आज लगाए गए प्रत्येक पौधे के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि प्रत्येक व्यक्ति अपने छोटे-छोटे प्रयासों से ‘हरित भारत, स्वच्छ भारत’ के सपने को साकार कर सकता है।

ये भी पढ़ें
पटना हवाई अड्डे को ई मेल के माध्यम से मिली बम की धमकी निकली अफवाह, सुरक्षा बढ़ाई गई