• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. karnataka governor granddaughter health deteriorated, no doctor in ambulance
Last Modified: शनिवार, 30 मार्च 2024 (09:43 IST)

राज्यपाल के काफिले की एम्बुलेंस में नहीं था डॉक्टर, प्रोटोकॉल अफसर निलंबित

एम्बुलेंस में नहीं थी ऑक्सिजन

thaawarchand gehlot
बिगड़ी कर्नाटक के राज्यपाल की नातिन की तबियत

काफिले में थी दिखावे की एंबुलैंस 

शहर के निजी अस्पताल में कराया भर्ती
Indore news in hindi : कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत के काफिले की एम्बुलेंस में किसी चिकित्सक की ड्यूटी नहीं लगाए जाने की लापरवाही के खुलासे के बाद स्वास्थ्य विभाग के प्रोटोकॉल अफसर को निलंबित कर दिया गया है।
 
जिलाधिकारी आशीष सिंह ने बताया कि गहलोत की यात्रा के दौरान उनके काफिले की गाड़ी में मौजूद उनकी नातिन की तबीयत शुक्रवार शाम इंदौर में बिगड़ गई थी, लेकिन काफिले के साथ चल रही एम्बुलेंस में कोई चिकित्सक मौजूद नहीं था।
 
उन्होंने बताया कि कर्नाटक के राज्यपाल की नातिन को शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के बाद उसकी तबीयत ठीक है।
 
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CHMO) डॉ. बीएस सैत्या ने बताया कि कर्नाटक के राज्यपाल के काफिले से जुड़े इंतजामों में लापरवाही पर उनके विभाग के प्रोटोकॉल अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है।
 
उन्होंने बताया कि विशिष्ट और अति विशिष्ट हस्तियों के काफिले के साथ चलने वाली एम्बुलेंस में चिकित्सक की ड्यूटी लगाने का काम इस प्रोटोकॉल अफसर के ही जिम्मे होता है।
Edited by : Nrapendra Gupta
file photo 
ये भी पढ़ें
Live : कालीबाग कब्रिस्तान में मुख्‍तार अंसारी सुपुर्द ए खाक