मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. Indore policeman cheated in online game
Written By
Last Modified: गुरुवार, 20 जनवरी 2022 (21:46 IST)

ऑनलाइन गेम में ठगाया इंदौर का पुलिसकर्मी, 11 लाख रुपए के लालच में गंवाए ढाई लाख

ऑनलाइन गेम में ठगाया इंदौर का पुलिसकर्मी, 11 लाख रुपए के लालच में गंवाए ढाई लाख - Indore policeman cheated in online game
इंदौर। इंदौर में एक पुलिस आरक्षक भी ऑनलाइन गेमिंग में ठगी का शिकार हो गया। दरअसल आरक्षक ने हांगकांग से संचालित होने वाले एक गेम में 11 लाख रुपए से ज्‍यादा जीते, लेकिन जीत की राशि मिलना तो दूर उसने इन जीते हुए रुपयों को अपने खाते में ट्रांसफर करने की कोशिश में ढाई लाख रुपए गंवा दिए।

खबरों के अनुसार, इंदौर पुलिस के एक आरक्षक ने होम डॉट लककूल डॉट इन नाम की वेबसाइट से ऑनलाइन गेम ऐप डाउनलोड किया था। गेम खेलने के दौरान आरक्षक को ऑनलाइन गेम ऐप के वॉलेट (गेटवे) में 11.29 लाख रुपए जीतना दिखाया गया।

बाद में आरक्षक ने जीते हुए रुपयों को अपने खाते में ट्रांसफर करने की कोशिश की, लेकिन ऐप ही बंद हो गया तो उसे पता चला कि उसके साथ ठगी हुई है। इसके बाद आरक्षक ने राज्य सायबर सेल में शिकायती आवेदन दिया।

इसके बाद सायबर सेल ने जानकारी निकाली और बैंक से संपर्क कर ट्रांजेक्शन रुकवाया और रुपए वापस आरक्षक के खाते में जमा करवाए। पुलिस इस ऐप की जड़ तक जाने के लिए तकनीकी जांच में जुटी हुई है।
ये भी पढ़ें
स्कूटी पर स्टंट करना पड़ा भारी, वायरल हुआ वीडियो