• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. City's Dr. Deepa Tanveer passed away, mourning in the world of art and education
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 25 नवंबर 2022 (12:58 IST)

शहर की डॉ दीपा तनवीर का निधन, कला और शिक्षा जगत में शोक, ऐसे दी श्रद्धांजलि

deepa tanveer
शहर के कला एवं शिक्षा जगत में जाना- माना नाम दीपा तनवीर का निधन हो गया। उनके इंतकाल से इंदौर के कला जगत में शोक व्‍याप्‍त हो गया। दीपा तनवीर शहर के ख्यातनाम फ़ोटोग्राफ़र तनवीर फ़ारूक़ी की पत्‍नी थी। उन्‍होंने कैंसर जैसी बीमारी से लंबी लड़ाई लड़ी। इस लड़ाई में उनके पति तनवीर ने उनका कांधे से कांधा मिलाकर साथ दिया, लेकिन अंतत: वे जिंदगी की यह जंग हार गई।

उनके निधन पर शोक छा गया, उनके मित्र, रिश्‍तेदार और कलाधर्मियों ने उन्‍हें सोशल मीडिया में श्रद्धाजंलि दी।दीपा के पति तनवीर फारुखी ने दीपा के देहांत की खबर की पुष्‍टि की। उन्‍होंने फेसबुक पर लिखा, 
RIP, आज मैंने अपना दोस्‍त और बिलव्‍ड पत्‍नी डॉ दीपा तनवीर को खो दिया।

उपन्‍यासकार मनीषा कुलश्रेष्‍ठ ने लिखा, ये सुबह वो तो नहीं..... दीपा जी! तनवीर की स्थिति की तो मैं कल्पना ही नहीं कर सकती। ऐसा आदर्श दांपत्य, ऐसा सुंदर घर, डायनिंग टेबल पर दोस्तों के ठहाके.... एक रंग चला गया है। आप बहुत याद आएंगी।

कलाधर्मी अलोक बाजपेयी ने लिखा, बहुविध सृजनधर्मी, कला पारखी, निष्णात शिक्षक, बहुत नेक इंसान और भरोसेमंद मित्र हम सबकी आदरणीय भाभी साहिबा प्रोफेसर डॉ. श्रीमती दीपा तनवीर का स्वर्गवास हो गया। कैंसर जैसी बीमारी से लम्बी लड़ाई लड़ी और उनके पतिदेव ख्यातनाम फ़ोटोग्राफ़र श्री तनवीर फ़ारूक़ी भाई ने अपने जीवन की धुरी उन्हें ही बनाकर, सारी प्राथमिकताएं बदलकर दीपाजी का कठिन समय में हर पल साथ दिया, खूब ध्यान रखा, हर संभव तरीके से उनकी प्रसन्नता का ध्यान रखकर बेमिसाल प्रेमी -पति होने का आदर्श प्रस्तुत किया। तनवीर भाभी साहब को कोटिशः नमन... भावपूर्ण श्रद्धांजलि...

शहर के कलाकार अवधेश यादव ने लिखा, अलविदा दीपा भाभी... आप जहां भी हैं वहां मुस्कुराहट होगी।

समीर शर्मा ने अपनी वॉल पर लिखा, कुछ पोस्ट्स ग्रुप पर अपने हाथों डालने की इच्छा नहीं होती....यह दुखद खबर भी कुछ ऐसी ही है... शहर के वरिष्ठ फोटोग्राफर और हमारे अजीज दोस्त तनवीर फारूखी की धर्मपत्नी, बेहद हंसमुख और मिलनसार दीपा तनवीर का देहावसान आज 25 नवंबर को हो गया है।
ये भी पढ़ें
बॉडी बनाने के लिए दे दिया घोड़े का इंजेक्शन, युवक हुआ नपुंसक