1. खबर-संसार
  2. »
  3. चुनाव 2009
  4. »
  5. चर्चित चेहरे
  6. राजनीतिक विरासत को संभालते दयानिधि
Written By WD
Last Modified: बुधवार, 15 अप्रैल 2009 (18:25 IST)

राजनीतिक विरासत को संभालते दयानिधि

डीएमके
पूर्व केन्द्रीय मंत्री और दिवंगत डीएमके नेता मुरासोली मारन के बेटे द्रविड़ मुनेत्र कषगम के खास नेताओं में गिने जाते हैं और संसद में सेंट्रल चेन्नई संसदीय सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं।

वर्ष 2004 में लोकसभा के लिए निर्वाचित होने के बाद उन्हें यूपीए की सरकार में केन्द्रीय संचार और सूचना प्रोद्योगिकी मंत्री बनाया गया था।

चेन्नई में ही पले बढ़े दयानिधि लोयला कॉलेज से अर्थशास्त्र के स्नातक हैं और इस बार भी अपने पुराने निर्वाचन क्षेत्र से राजनीतिक भाग्य आजमा रहे हैं।