हृदय रोग
असाध्य रोगों का प्राकृतिक उपचार
एक चम्मच जटामासी में मधु मिश्री का घोल मिला कर इसका सेवन करने से ब्लडप्रेशर को ठीक करके सामान्य स्तर पर लाया जा सकता है। इसके प्रयोग से हृदय रोगियों को भी बहुत लाभ पहुँचता है।हृदय की शिथिलता, तेज धड़कन, हृदय बढ़ जाने, सूजन आदि तमाम हृदय रोगों अर्जुन का सेवन बहुत फायदा पहुँचाता है।हार्ट अटैक हो चुकने पर 40 मिली ली. अर्जुन का काढ़ा सुबह और रात में दोनों वक्त सेवन करें। यह एक अनुपम हृदय शक्तिवर्धक टॉनिक है।-
साभार : डायमंड प्रकाशन