शुक्रवार, 18 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. सेहत
  4. »
  5. घरेलू नुस्खे
  6. पत्तागोभी के घरेलू नुस्खे-2
Written By WD

पत्तागोभी के घरेलू नुस्खे-2

पत्तागोभी
ND
ND
करमकल्ले के कच्चे पत्ते नित्य खाने से पुराना कब्ज दूर हो जाता है। शरीर में व्याप्त विजातीय पदार्थ, दोषपूर्ण पदार्थ बाहर निकल आते हैं।

प्रातः खाली पेट सर्वप्रथम कम से कम आधा कप करमकल्ले का रस नित्य पीने से कैंसर के आरंभिक लक्षणों, बड़ी आँत का प्रदाह ठीक हो जाता है।

नींद की कमी, पथरी और मूत्र की रुकावट में पत्तागोभी लाभदायक है, इसकी सब्जी घी से छौंक लगाकर बनानी चाहिए।