• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. हॉलीवुड से
  4. Googal search, Jennifer Lawrence, nude photos
Written By

गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की गई जेनिफर की न्यूड फोटो

Googal search
लॉस एंजिल्स। ऑस्कर विजेता अभिनेत्री जेनिफर लॉरेंस गत एक साल में गूगल पर सबसे ज्यादा तलाश की गईं। एस शोबिज की एक रिपोर्ट के अनुसार अपनी नग्न तस्वीरों के लीक हो जाने के कारण 24 वर्षीय अभिनेत्री इस साल सबसे ज्यादा सुखिर्यों में रहीं।

इंटरनेट पर इस साल कई सेलिब्रिटी की तस्वीरें हैक हुईं। इसके अलावा अभिनेत्री क्रिस मार्टिन के साथ अपने प्रेम प्रसंगों और अपनी बॉक्स ऑफिस ब्लॉक बस्टर फिल्म ‘द हंगर गेम्स : मॉकिंगजे, भाग 1’ को लेकर भी खबरों में छाई रहीं।’अभिनेत्री के बाद रियलिटी टीवी स्टार किम कारदाशियां दूसरे स्थान पर रहीं।

फ्रांसिसी अभिनेत्री जूली गाएत तीसरे पायदान पर रहीं जबकि इसी साल गंभीर कार दुर्घटना से उबर चुके हास्य कलाकार ट्रेसी मोर्गन और अपने लुक के कारण सुखिर्यों में रहीं रेनी जेलवेगर ने शीर्ष पांच में अपना स्थान सुनिश्चित किया।

शीर्ष 10 में स्थान पाने वालों में ‘डल्लास बायर क्लब’ के स्टार जैरेड लेटो, गायिका लॉर्डे, ‘डल्लास’ के सह कलाकार मैथ्यू मैककोनॉगी, जॉर्ज क्लूनी की पत्नी अमल अलामुद्दीन और एनबीए टीम के मालिक डोनाल्ड स्टर्लिंग शामिल हैं। (भाषा)