• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. साहित्य
  3. काव्य-संसार
  4. Love poem, love poetry, Pushkin
Written By
Last Updated : सोमवार, 7 जून 2021 (13:31 IST)

आज पुश्किन का जन्मदिन: पढ़ें उनकी प्रेम कविता

Love poem
दूसरा कोई प्‍यार तुम्‍हें यों कर पाए

मैंने प्यार किया है तुमको
और बहुत संभव है अब भी
मेरे दिल में
इसी प्यार की
सुलग रही हो चिंगारी
किंतु प्यार मेरा तुमको
और न अब बेचैन करेगा
नहीं चाहता इस कारण ही
अब तुम पर गुजरे भारी
मैंने प्यार किया है तुमको
मुक-मौन रह आस बिना
हिचक-झिझक तो कभी जलन भी
मेरे मन को दहकाए
जैसे प्यार किया है मैंने
सच्‍चे मन से डूब तुम्‍हें
हे भगवान, दूसरा कोई
प्‍यार तुम्‍हें यों कर पाए। 

---

मैंने तुम्हें प्यार किया
जिसे अस्वीकार करूं तो मर जाऊं,
कौन जाने अब भी मेरे सीने में सुलग रहा हो...
दु:खी मत होओ, मेरे चुनाव पर यकीन रखो,
मैंने कभी तकलीफ न दी, और न ही दु:ख पहुंचाया
मैंने तुम्हें सच्चाई से चुपचाप,
निस्वार्थ भाव से प्रेम किया,
मेरे दिल में अब भी उसी प्रेम की
उत्सुक आग सुलग रही है
मेरा प्यार बेकाबू ईर्ष्यालु जुनून था
खुदा करे
बहिश्त से तुम्हें बिलकुल ऐसा ही एक और प्यार मिले।
ये भी पढ़ें
विश्व योग दिवस 2021 : घर में रहते हुए हमने जाना है योग का महत्व