रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. साहित्य
  3. काव्य-संसार
  4. hindi poem

कविता : बचपन

कविता : बचपन - hindi poem
जिंदगी की दौड़ भाग में
खो सा गया मेरा बचपन
बेफिक्र मौज मस्ती वाला
मेरा राज दुलारा बचपन
माँ के आँचल में छुपजाना
नजर उतारने वाला बचपन
भले ही माँ भूखी हो मगर
मुझे तृप्ति कराने वाला बचपन 
आज क्यों खो सा गया या
मै बचपन को पीछे छोड़ आया 
याद आते बचपन के दोस्त 
उनके संग खेलना बतियाना 
न जाने मेरे दोस्त कहा होंगे? 
बस एलबम के पैन उलट कर 
बचपन की यादों को ताजा कर लेता 
दूर जाने से उन्हें याद कर लेता 
और उन्हें आने लगती हिचकियाँ 
कौन याद कर रहा होगा सोचकर 
उम्र उनकी और मेरी उम्र ढल जाती 
सोचता गांव जाऊ उनसे मिलू 
बीते बचपन को फिर से पाऊं
किसी से पूछा तो उनका एक ही जवाब 
उनको गुजरे तो कई साल हो गए 
आँखों में रुलाने वाला बचपन आगया 
व्यस्तम जिंदगी के दो पल तो निकालना 
अपने बचपन के यादों के मनन लिए 
जिंदगी की रप्तार बड़ी तेज होती 
बचपन का सुकून छीन ले जाती हमसे 
और हमें ढूंढने पर भी नहीं मिलता 
हमारा प्यारा सा बचपन और हमारे साथी
ये भी पढ़ें
युवा चेतना के अंतरराष्ट्रीय प्रतीक स्वामी विवेकानंद