शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. सेहत
  3. हेल्थ टिप्स
  4. how to differentiate between real and fake paneer
Written By

नकली पनीर का सेवन खतरनाक हो सकता है, ऐसे करें असली-नकली पनीर की पहचान

नकली पनीर का सेवन खतरनाक हो सकता है, ऐसे करें असली-नकली पनीर की पहचान - how to differentiate between real and fake paneer
देश में पनीर की डिमांड हर साल करीब 25 फीसदी तक बढ़ती है। लेकिन जैसे-जैसे डिमांड बढ़ रही है मिलावट और अधिक बढ़ती जा रही है। कुछ खाद्य पदार्थ में बहुत अधिक तेजी से मिलावट हो रही है। जिसमें पनीर भी शामिल है। बता दें कि पनीर का सेवन लोगों के बीच पिछले कुछ सालों में काफी अधिक बढ़ गया है। क्योंकि पनीर पोषक तत्वों से भरपूर होता है, डाइट को मेंटेन करता है, इसमें प्रचुर मात्रा में प्रोटीन होता है। लेकिन नकली पनीर खाने से आपकी तबीयत भी बिगड़ सकती है इसलिए आइए जानते हैं कैसे पहचान करें असली और नकली पनीर –

नकली पनीर की पहचान

-नकली पनीर रबड़ की तरह होता है।

-अगर उसकी चिकनाहट की बात की जाए तो नकली पनीर में नहीं होती है।

-वह खाते वक्त भी बिलकुल रबड़ की तरह ही लगता है।

-पनीर चेक करने का दूसरा तरीका है। पनीर को पानी में डालकर उबालकर ठंडा कर लें। ठंडा होने के बाद उसमें कुछ बूंदें आयोडीन टिंचर की डालें। इसके बाद अगर पनीर का रंग नीला पड़ने लगता है तो वह  मिलावटी पनीर है।    
ये भी पढ़ें
Good Sleep Tricks : बिना तकिए के सोने से मिलते हैं 5 बेहतरीन लाभ