रविवार, 6 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. सेहत
  3. हेल्थ टिप्स
  4. Healthy Travel Tips For you
Written By

Travel In Summer : सफर में आते हैं चक्कर, तो राहत मिलेगी इसे पढ़कर

Travel In Summer
सुहाना सफर और ये मौसम हसीं...ये गुनगुनाते हुए कहीं आपको चक्कर ना आ जाए! दरअसल हम बात कर रहे हैं सफर के दौरान होने वाली परेशानियों के बारे में। सफर में कुछ बीमारियों और परेशानियों से बचा जाए तो घूमने-फिरने का मजा दुगना हो जाता है। आइए, जानते हैं यात्रा में प्रमुख रूप से कौन सी समस्या उभर सकती है।
 
उल्टियां- कुछ लोगों को कार, हवाई जहाज, बस, बीड़ी, सिगरेट और झूले आदि में चक्कर आने तथा उल्टियां होने की शिकायत होती है। उन्हें चाहिए कि अपने निजी चिकित्सक से परामर्श कर दवाई आदि को साथ लेकर चलें।
 
साथ में नींबू, इलायची, लौंग, पुदीना-सत तथा ऑरेंज टॉफियां रखें। पीने के पानी में कम मात्रा में ग्लूकोज, पीपरमेंट आदि मिलाएं।
 
सफर में बैठने के लिए हवादार स्थान का चयन करें।
 
स्वच्छ आरामदायक परिधान पहनें।
 
इधर-उधर झांकने से बचें।
 
एकदम सामने देखें।
 
गर्दन सीधी रखें।
 
सफर से पूर्व गरिष्ठ भोजन ना करें। बिलकुल भूखे रह कर सफर करना भी परेशानी भरा हो सकता है। हल्का नाश्ता करें।
ये भी पढ़ें
Take Care In Summer Trip : यात्रा में फर्स्ट एड किट के साथ ही रखें इन खास बातों का ख्याल