यह भी पढ़ें : प्रेग्नेंसी में यह 10 डाइट टिप्स होंगे फायदेमंद>
1 नियमित रूप से डॉक्टर के पास जाएं और उनके द्वारा दिए गए परामर्श का पालन करें। टिटेनस के टीके या अन्य दवाओं का निर्देशानुसार उपयोग करें। प्रथम 6 महीने में प्रतिमाह, सातवें व आठवें महीने में हर 15 दिन तथा नौवें माह में हर सप्ताह चिकित्सक के पास अवश्य जाएं।
यह भी पढ़ें : माहवारी देर से आती है, तो जरूर पढ़ें यह 5 कारण>
2 डॉक्टर की सलाह से नियमित व समुचित व्यायाम करें एवं भोजन के बाद पैदल चलें। ढीले और सूती कपड़े पहनें। दोपहर में कम से कम 2 घंटे आराम करें और रात में 8 घंटे की नींद लें।