Hariyali Teej : जानिए चूड़ियां पहनने के 4 सेहत लाभ
भारतीय युवतियों व महिलाओं को आपने तरह-तरह की रंब बीरंगी चूड़ियां पहने देखा होगा, खासकर वे महिलाएं तो जरूरी तौर पर रोजाना चूड़ियां पहनती हैं जो शादीशुदा होती हैं। आपको ये जानकर हैरानी होगी कि चूड़ियां पहनना न केवल महिलाओं के हाथों की खूबसूरती को बढ़ाता है, बल्कि सेहत के लिहाज से भी उनके लिए फायदेमंद होता है।
आइए, आपको बताए चूड़ियां पहनने के स्वास्थ्य लाभ -
1 थकावट
ऐसा माना जाता है कि चूड़ियां पहनने से महिलाओं को थकावट जल्दी नहीं आती। ये भी माना जाता है कि चूड़ियां पहनने से महिलाओं को प्रसव के दौरान होने वाले दर्द को सहन करने की भी शक्ति मिलती है।
2 रक्त प्रवाह
महिलाओं की चूड़ियां जो हाथों की कलाई पर टकराती है, तो उससे शरीर में रक्त प्रवाह बेहतर होता है।
3 हार्मोंस का संतुलन
महिलाओं का शरीर पुरूषों के मुकाबले ज्यादा संवेदनशील होता है और उनके शरीर में हार्मोंस का स्तर भी तेजी से बदलता है। चूड़ियों को पहनने से महिलाओं के शरीर में हार्मोंस संतुलित रहते हैं।
4 मानसिक संतुलन
ऐसा भी पाया गया है कि चूड़ियां मानसिक संतुलन को बनाए रखने में भी काफी मददगार होती हैं।