मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. सेहत
  3. यूँ रहें स्वस्थ
  4. Health Benefits of drinking spinach juice
Written By

नियमित पिएं पालक का जूस, होंगे ये बेहतरीन फायदे

नियमित पिएं पालक का जूस, होंगे ये बेहतरीन फायदे - Health Benefits of drinking spinach juice
शारीरिक विकास के लिए हरी सब्जियों का सेवन बहुत आवश्यक होता है और हरी सब्जियों में पालक पौष्टिक गुणों से भरपूर सब्जियों में से है। इसमें मैगनीज, कैरोटीन, आयरन, आयोडीन, कैल्शियम, मैग्नीशियम, पोटैशियम, सोडियम, फौस्फोरस और आवश्यक अमीनो एसिड भी पाए जाते हैं। वैसे तो पालक का किसी भी रूप में सेवन सेहत के लिए फायदेमंद होता है लेकिन इसके जूस को पीने से भी कई बेहतरीन फायदे मिल सकते हैं। आइए, जानते हैं -   
 
1 एंटीऔक्सिडेंट - पालक में  मौजूद एंटीऔक्सिडेंट त्वचा के लिए फायदेमंद होते है। पालक को नियमित अपनी डाइट में शामिल करने से त्वचा की झुर्रियां दूर होने में मदद मिलती हैं और चेहरे पर चमक आती है।
 
2 आयरन - पालक में भरपूर मात्रा में आयरन होता है जो महिलाओं एवं गर्भवती महिलाओं दोनों के बहुत जरूरी होता है। इससे शरीर में खून की कमी दूर होने में मदद मिलती है।
 
 
3 कैरोटीन और क्लोरोफिल - इसमें मौजूद कैरोटीन और क्लोरोफिल कैंसर से बचने में मदद कर सकता है, साथी ही आंखों की रोशनी बढ़ाने में भी पालक का नियमित सेवन मदद करता है।
 
4 पालक का किसी भी रूप में सेवन करने व इसका जूस पीने से हड्डियों को मजबूती मिलती है।