बच्चा करता है बिस्तर गीला तो 2 अखरोट रोज खिलाएं, पढ़ें और भी फायदे
अखरोट के इन उपायों के बारे में तो सोचा भी नहीं था...
अखरोट दिमाग और दिल के लिए फायदेमंद मेवा है। आजकल तो शादियों में इसका हलवा बड़ा प्रचलन में है लेकिन आपको पता है इसके कुछ ऐसे फायदे हैं जो किसी किताब में नहीं मिलेंगे। हमारे आयुर्वेद विशेषज्ञ बता रहे हैं ऐसे ही कुछ फायदों के बारे में...
दाद पर अखरोट का तेल लगाने से बहुत फायदा मिलता है।
बच्चे को बहुत ज्यादा कृमि हो गए हों तो उसे रोज एक अखरोट की गिरी खिलाएं। इससे सारे कृमि मल के रास्ते बाहर आ जाते हैं।
पथरी- छिलके और गिरी सहित अखरोट को बारीक पीस लें। रोज सुबह-शाम ठंडे पानी के साथ लगातार 15 दिनों तक एक-एक चम्मच लें। पथरी मूत्र मार्ग से बाहर आ जाती है।
बिस्तर गीला करने की आदत छुड़ाने के लिए बच्चे को रोज सोने से पहले 2 अखरोट और 15 किशमिश खिलाएं। 15 दिन यह प्रयोग कर के देखें बच्चे की आदत अपने आप छूट जाएगी।
इसको खाने से नर्वस सिस्टम को फायदा और दिमाग को तरावट मिलती है।
अखरोट के साथ कुछ बादाम और मुनक्के खाने व इसके ऊपर दूध पीने से वृद्धों को बहुत फायदा मिलता है।
चेतावनी : अखरोट खाने में थोड़ी सावधानी रखना चाहिए। चूँकि अखरोट गर्मी करता है और कफ बढ़ाता है इसलिए एक बार में 5 से ज्यादा अखरोट न खाएं। ज्यादा अखरोट खाने से पित्त बढ़ने की संभावना रहती है। जिससे मुंह में छाले, गले में खुश्की या खुजली और अजीर्ण होने की संभावना रहती है।