• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. सेहत
  3. यूँ रहें स्वस्थ
  4. 5 health benefit of paan leaves
Written By

शारीरिक दुर्गंध को दूर करने के लिए भी कर सकते हैं पान के पत्तों का इस्तेमाल, जानिए कैसे...

शारीरिक दुर्गंध को दूर करने के लिए भी कर सकते हैं पान के पत्तों का इस्तेमाल, जानिए कैसे... - 5 health benefit of paan leaves
पान खाने के शौकीन कई लोग होते है, भोजन के बाद पान खाने से खाना अच्छी तरह पचता है ये तो सभी जानते हैं, लेकिन पान खाने व पान के पत्तों के अन्य कौन से सेहत लाभ होते हैं आइए, हम आपको बताते हैं -    
 
1 पान खाने का प्रमुख कारण और लाभ यह है कि इसे खाने पाचन क्रिया बेहतर होती है, क्योंकि इसे चबाते वक्त बनने वाला सलाइवा अधिक बनता है, जो भोजन के पाचन में अहम भूमिका निभाता है। 
 
2 पान का पत्ता, खांसी और कफ की समस्या में लाभकारी साबित होता है। इन पत्तों को पानी में उबालकर उसे पीने से कफ नहीं होता और खांसी भी दूर होती है।
 
3 शारीरिक दुर्गंध को दूर करने के लिए पान का उपयोग किया जा सकता है, यह काफी प्रभावी उपाय है। 2 कप पानी में पान के 5 पत्तों को उबालें और जब यह आधा रह जाए तब इसे पिएं। इससे शारीरिक गंध दूर होगी।
 
4 जले हुए स्थान पर पान के पत्तों को पीसकर बनाया गया लेप लगाकर कुछ देर छोड़ दें, फिर इसे साफ कर इसमें शहद लगाने से लाभ होता है और त्वचा जल्दी ठीक होती है।
 
5 मुंह व मसूड़ों से खून खाने की स्थिति में पान के पत्ते में लगभग 10 ग्राम कपूर डालकर इसे चबाने से फायदा होता है। इसके अलावा श्वास की दुर्गंध के लिए भी पान बेमिसाल है।
ये भी पढ़ें
ब्लडप्रेशर की समस्याओं में फायदेमंद है अंकुरित मोठ, जानिए इसे नियमित खाने के सेहत लाभ