भोजन के बाद टहलने के फायदे जानने के बाद आप भी नियमित टहलना शुरू कर देंगे
अधिकांश लोगों को खाने के बाद सुस्ती महसूस होती है, जिसके बाद वे आराम करना पसंद करते हैं लेकिन शायद वे नहीं जानते कि भोजन के तुरंत बाद आराम से बैठ जाने व सो जाने से सेहत को कई नुकसान हो सकते हैं। अनेक प्रकार की सेहत समस्याओं से बचने और खुद को फिट रखने के लिए खाने के बाद टहलना काफी मददगार साबित हो सकता है। आइए, जानते हैं कि खाने के बाद टहलना क्यों जरूरी है -
1 अगर आप वजन नियंत्रित रखकर फिट रहना चाहते हैं, तो ये इच्छा भोजन के बाद टहल कर पूरी की जा सकती है। भोजन के बाद टहलने से आपका मेटाबोलिज्म मजबूत होता है और वजन भी कंट्रोल में रहेता है।
2 खाने के बाद टहलने व वॉक करने से खाना आसानी से पच जाता है। इसके अलावा ब्लड सर्कुलेशन अच्छे से होता है और अच्छी नींद आने में भी मदद मिलती है।
3 खाने के बाद टहलने से शरीर की अतिरिक्त कैलोरी बर्न होने में मदद मिलती है।
4 खाने के बाद अक्सर सुस्ती महसूस होती है लेकिन टहलने से सुस्ती कम हो जाती है और पेट संबंधित बहुत सी बीमारियों से भी बचा जा सकता है।
5 शुगर के मरीजों को खाने के बाद कम से कम 3 मिनट जरूर टहलना चाहिए। ऐसा करने से उनकी ब्लड शुगर की मात्रा कंट्रोल में रहती है।