• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. सेहत
  3. यूँ रहें स्वस्थ
  4. 4 exercises to get rid of digestive problems
Written By

अगर आपको भी रहती है पाचन संबंधी समस्या, तो ये 4 एक्सरसाइज हैं आपके लिए

अगर आपको भी रहती है पाचन संबंधी समस्या, तो ये 4 एक्सरसाइज हैं आपके लिए - 4 exercises to get rid of digestive problems
अधिकांश लोगों को कभी न कभी पेट संबंधी समस्या जरूर हुई होगी जैसे अपज, गैस, एसिडिटी आदि। ऐसे में कई घरेलू नुस्खे और दवाएं तो काम आती ही है, लेकिन शायद ही आपको पता हो कि कुछ ऐसी एक्सरसाइज भी है, जो पाचन संबंधी कई समस्याओं को दूर कर सकती हैं। आइए, आपको बताते हैं उन्हीं एक्सरसाइज के बारे में -  
 
1 साइकिलिंग -
 
साइकिलिंग एक ऐसी एक्सरसाइज है जिसे करने से कई सेहत फायदे होते है। उन्हीं फायदों में से एक है डाइजेस्टिव सिस्टम का सही तरीके से काम करना। साइकिलिंग करने से न केवल स्टेमिना बढ़ता है बल्कि वजन कम होता है और साथ ही पाचन तंत्र भी मजबूत होता है।   
 
2 क्रंचेस -
 
क्रंचेस करने से पेट की मांसपेशियों पर काफी जोर पड़ता है जिससे पाचन तंत्र मजबूत बनता है और बेहतर तरह से काम करता है। क्रंचेस कई प्रकार के होते हैं जिनमें से आप अपनी सहूलियत के हिसाब से कोई भी एक चुन सकते हैं। 
 
3 तेज गति से चलें -
 
रोजाना सिर्फ 30 से 45 मिनट तेज गति से चलना भी एक बेहतरीन एक्सरसाइज है। इससे न केवल डाइजेशन ठीक रहने में मदद मिलती है बल्कि  वजन कम करने में भी मदद मिलती है।
 
4 गहरी सांसें लें -
 
गहरी सांसें लना भी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है। ऐसा करने से सीने में जलन और भारीपन की समस्या से राहत मिलती है। इसके लिए बस आपको सीधे बैठकर गहरी सांसें लेनी है, इससे आपका तनाव भी कम होगा।
 
ये भी पढ़ें
पारंपरिक केसरिया शाही लस्सी की आसान सी रेसिपी, आप भी अवश्य ट्राय करें...