होली : रंग खेलने से पूर्व ऐसे करें तैयारी
निर्मला अग्रवाल
श्री कृष्ण-राधे संघ गोप-गोपियों की होली पवित्र प्रेम, सहिष्णुता और अध्यात्म के रंगों से जुड़ी शास्त्रों में वर्णित ऐसी प्रथा बन गई जिसे आज तक लोग रंग-गुलाल के साथ-साथ, अलग-अलग तौर-तरीकों से भी मनाते चले आ रहे हैं। होली का पर्व आनंद और उत्साह के साथ मनाया जाए लेकिन कहीं रंग में भंग ना पड़े इसके लिए पहले से ही कुछ तैयारियां अवश्य करके रखें। -
जहां तक संभव हो होली सूखे रंगों से ही खेलें या फिर टेसू के फूलों से ही रंग घर पर ही तैयार करें क्योंकि बाजार के रंगों में कैमिकल होता है जो त्वचा को नुकसान पहुंचा सकता है।
-
जो कपड़े होली के दिन पहनना है वे पुराने भले हों पर मजबूत जरूर होने चाहिए क्योंकि झूमा-झटकी में कपड़े फटने का डर रहता है।