बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. गुजरात विधानसभा चुनाव 2017
  4. Narendra Modi travels in sea plane
Written By
Last Modified: अहमदाबाद , मंगलवार, 12 दिसंबर 2017 (14:29 IST)

साबरमती से सीप्लेन से अंबाजी मंदिर गए मोदी

साबरमती से सीप्लेन से अंबाजी मंदिर गए मोदी - Narendra Modi travels in sea plane
अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को साबरमती नदी से सीप्लेन में सवार होकर मेहसाना जिले के धरोई बांध के लिए मंगलवार सुबह उड़ान भरी। 
 
सरदार ब्रिज के निकट से मोदी एकल इंजिन वाले सीप्लेन में सवार हुए। यह पुल पुराने शहर को अहमदाबाद पश्चिम से जोड़ता है। देश में इस तरह के विमान की यह पहली उड़ान है। प्रधानमंत्री नदी से विमान में सवार हो सकें इसके लिए विशेष बंदोबस्त किए गए थे। यहां एक विशेष जेटी बनाई गई थी।
 
विमान ने सरदार ब्रिज के छोर से उड़ान भरी। भाजपा कार्यकर्ता और अन्य लोग ‘‘मोदी-मोदी’’ के नारे लगा रहे थे। अपनी तरह के पहले आयोजन को देखने के लिए साबरमती पर भीड़ उमड़ पड़ी थी। विमान मेहसाना में धरोई बांध के जलाशय में उतरा।
 
इसके बाद प्रधानमंत्री धरोई से सड़क मार्ग के जरिए बनासकांठा जिले से होते हुए अंबाजी मंदिर के लिए रवाना हुए। मंदिर में दर्शन के बाद वह सीप्लेन से ही अहमदाबाद लौट आएंगे।
 
मोदी ने सोमवार को एक चुनावी रैली में कहा था कि देश के इतिहास में यह पहली बार होने जा रहा है कि एक सीप्लेन साबरमती नदी में उतरेगा। उन्होंने कल कहा था कि मैं सीप्लेन से अंबाजी जाऊंगा और वापस आऊंगा।
 
उन्होंने कहा कि भाजपा ने अहमदाबाद में सोमवार को रोड शो की योजना बनाई थी लेकिन प्रशासन ने इसकी इजाजत नहीं दी। मोदी ने कहा था, 'लेकिन मेरे पास वक्त था इसलिए मैंने सीप्लेन की मदद से अंबाजी जाने का फैसला लिया।' मोदी ने कहा था कि हर जगह तो हवाईअड्डे नहीं हो सकते इसलिए हमारी सरकार ने सीप्लेन रखने का फैसला किया। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
भारत और समृद्ध हुआ, चीन के मुकाबले स्थिति सुधरी