रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. गुजरात विधानसभा चुनाव 2017
  4. Hardik Patel BJP
Written By
Last Modified: मंगलवार, 12 दिसंबर 2017 (14:10 IST)

भाजपा के पोस्टर तले हार्दिक पटेल का इंतजार

भाजपा के पोस्टर तले हार्दिक पटेल का इंतजार - Hardik Patel BJP
पोस्टर भाजपा ‍उम्मीदवार का हो, उसके नीचे जुटी भीड़ कांग्रेस और पाटीदार आंदोलन से जुड़े कार्यकर्ताओं की हो और इंतजार पाटीदार नेता हार्दिक पटेल का हो तो आश्चर्य होना स्वाभाविक है। यह दृश्य है अहमदाबाद जिले की घाटलोडिया विधानसभा सीट का। 
 
दरअसल, पत्रकार सुमित अवस्थी ने एक फोटो ट्‍विटर पर पोस्ट किया, जिसमें यह दृश्य दिखाई दे रहा है। यह पोस्टर घाटलोडिया विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार भूपेन्द्र पटेल का है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा अमित शाह और आनंदी बेन पटेल के चित्र भी दिखाई दे रहे हैं। 
 
इस फोटो में सबसे ज्यादा आश्चर्यजनक बात यह है कि भाजपा के पोस्टर के नीचे इंतजार करने वाले दिल्ली के दिग्गज नेता और कांग्रेस के पूर्व सांसद संदीप दीक्षित हैं, जो शीला दीक्षित के बेटे भी हैं। इनके साथ कांग्रेस कार्यकर्ता भी हैं साथ ही पाटीदार आरक्षण आंदोलन के नेता भी खड़े हैं। सभी पाटीदार नेता हार्दिक पटेल का इंतजार कर रहे हैं।