गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. गुजरात विधानसभा चुनाव 2017
  4. Manmohan in Rajkot
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 8 दिसंबर 2017 (15:41 IST)

जब बुजुर्ग ने पूछे सवाल, मनमोहन ने जोड़ लिए हाथ

जब बुजुर्ग ने पूछे सवाल, मनमोहन ने जोड़ लिए हाथ - Manmohan in Rajkot
राजकोट। राजकोट में एक प्रेस कांफ्रेंस के लिए आए पूर्व प्रधानमंत्री तथा वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनमोहन सिंह उस समय हैरान रह गए जब एक बुजुर्ग घेरा तोड़कर कर उनके पास जा पहुंचा। बुजुर्ग की बातें सुन मनमोहन सिंह ने हाथ जोड़ लिए और काफी देर तक चुप खड़े रहे। 
 
दरअसल हुआ यूं कि मनसुखभाई नाम का बुजुर्ग हाथ में एक किताब लिए अचानक एसपीजी के घेरे के बीच खड़े मनमोहन के पास पहुंच गया। पहले एसपीजी ने सोचा कि यह कांग्रेस कार्यकर्त्ता है लेकिन जब जवानों को सारा माजरा समझ आया तो उन्होंने बुजुर्ग को वहां से हटाया। सभी में इसी बात की चर्चा थी कि आखिर बुजुर्ग ने पूर्व पीएम को ऐसे क्या कहा कि उन्होंने हाथ जोड़ दिए।
 
मनसुखभाई ने बताया कि वह कांग्रेस के घोटालों की किताब लेकर मनमोहन सिंह के पास गए थे और उनसे संप्रग सरकार में हुए घोटालों के बारे में सवाल किया। मनसुखभाई ने सिंह से पूछा कि आपके कार्यकाल में 20 लाख करोड़ के घोटाले हुए हैं, आपके नेता जेल में है और कई बाहर घूम रहे हैं तो ऐसे में मैं कांग्रेस को वोट क्यों दूं?
 
मनमोहन ने मनसुखभाई के किसी सवाल का जवाब नहीं दिया और जवानों ने उन्हें वहां से हटा दिया।