गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. गुजरात विधानसभा चुनाव 2017
  4. gujrat assembly election 2017
Written By
Last Updated : मंगलवार, 31 अक्टूबर 2017 (13:07 IST)

गुजरात चुनाव : रोचक होगा इस बार का चुनावी दंगल

गुजरात चुनाव : रोचक होगा इस बार का चुनावी दंगल - gujrat assembly election 2017
इस बार गुजरात विधानसभा में जीत के लिए पूरा जोर लगा रही कांग्रेस के लिए हार्दिक पटेल ने थोड़ी मुश्किलें तो बढ़ा ही दी हैं। दरअसल, हार्दिक चुनाव में एक दर्जन से ज्यादा सीटें चाहते हैं, जबकि कांग्रेस उन्हें आधा दर्जन सीटें देने के लिए भी राजी नहीं है। दूसरी ओर ठाकोर सेना के नेता अल्पेश ठाकोर भी कांग्रेस की नाव में सवार हो गए हैं। अल्पेश ओबीसी से ताल्लुक रखते हैं, जिनकी जाति का ओबीसी में 30 फीसदी हिस्सा है। इन दोनों ही नेताओं में विरोधाभास भी हैं। हार्दिक पटेल जहां पाटीदार आरक्षण के‍ लिए लड़ाई लड़ रहे हैं, वहीं अल्पेश ठाकोर आरक्षण के खिलाफ हैं। अब देखना यह होगा कि कांग्रेस किसके लिए ज्यादा टिकटों का आरक्षण करती है। 
अब अल्पेश ठाकोर की बात चल निकली है तो आपको यह भी बता दें कि उन्हें तो उनके ही कार्यकर्ताओं ने झटका दे दिया है। हुआ यह कि गुजराती नववर्ष के मौके उनके संगठन ठाकोर सेना के प्रमुख नेता चतुरसिंह समेत 200 सदस्य भाजपा में शामिल हो गए हैं। इन लोगों को इस बात का गुस्सा था कि सामाजिक आंदोलन चलाने वाले अल्पेश राजनीति में उतर गए। अब यह तो चुनाव परिणाम के बाद ही पता चलेगा कि कांग्रेस 'अल्प' से ज्यादा की ओर बढ़ती है या फिर भाजपा की 'चतुराई' इस बार भी चलेगी। 
 
अब जब दोनों ही पार्टियां चुनावी दंगल में खम ठोंककर उतर ही गई हैं, तो जोर आजमाइश भी होगी और शक्ति प्रदर्शन भी होगा ही। कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका को ही लें, उन्होंने ट्‍विटर पर लोगों को यह बताने में देर नहीं लगाई कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी अकीडो में ब्लैक बेल्ट हैं। अकीडो जापानी मार्शल आर्ट है। उन्होंने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी फेकीडो में गोल्ड बेल्ट है। अब आपको यह बताने की जरूरत तो नहीं है कि मोदी के विरोधी उन्हें फेंकू विशेषण से नवाजते हैं। प्रियंका को शायद उम्मीद नहीं होगी कि उनका यह वार उन पर ही भारी पड़ जाएगा। उनका ट्‍वीट करना था कि लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। उन्हें चापलूस तो कहा ही राहुल गांधी पर भी तीखे हमले किए। वह कहावत तो हम सबको याद होगी कि चौबे जी छब्बे जी बनने गए रह गए दुबे जी। 
चुनाव अपनी जगह है, अब शादियों का माहौल भी शुरू होने जा रहा है। ऐसे में यदि आपके परिवार में कोई शादी समारोह या अन्य कार्यक्रम हो तो आप पाटीदार नेता हार्दिक पटेल से सलाह लेना न भूलें। क्योंकि वे आपको वीडियोग्राफी का खर्चा बचाने का कारगर नुस्खा बता सकते हैं। हुआ यूं कि पिछले दिनों ताज होटल के सीसीटीवी फुटेज लीक हुए थे, जिसमें कथित तौर पर हार्दिक पटेल एक सूटकेश हाथ में लिए दिखाई दे रहे हैं। बस फिर क्या था, फुटेज देखकर हार्दिक का हृदय भारी हो गया और उन्होंने ट्‍वीट कर दिया कि यदि आपको शादी पार्टी में वीडियोग्राफी का खर्चा बचाना है तो ताज होटल में इस तरह के आयोजन करें। अब वीडियो की क्वालिटी के बारे में तो आपको हार्दिक पटेल ही ज्यादा अच्छे से बता पाएंगे। 
 
पार्टी की बात चली है तो चलते चलते भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की भजिया पार्टी की भी बात कर ही लेते हैं। गुजरात विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद एक दिन देर रात अमित भाई अहमदाबाद के खाड़िया इलाके में भजिया हाउस पहुंच गए। वहां उन्होंने भजिए और अन्य गुजराती व्यंजनों के चटखारे तो लिए ही, लगे हाथ टिकटों पर भी चर्चा कर डाली। शाह की इस पार्टी में गुजरात भाजपा अध्यक्ष जीतू वाघानी और राज्य के गृहमंत्री प्रदीपसिंह जाडेजा भी मौजूद थे। अब स्वाद की इस राजनीति में किसका मन मीठा होगा और किसका स्वाद बिगड़ेगा यह तो टिकटों की घोषणा के बाद ही पता चलेगा।
ये भी पढ़ें
झूठ बोलने वालों की शामत आई, व्हाट्सएप ने दिया नया फीचर