गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Subramanian Swamy on Aadhar
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , मंगलवार, 31 अक्टूबर 2017 (10:18 IST)

सुब्रमण्यम स्वामी बोले, आधार राष्‍ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा

सुब्रमण्यम स्वामी बोले, आधार राष्‍ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा - Subramanian Swamy on Aadhar
नई दिल्ली। वरिष्ठ भाजपा नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने मोदी सरकार को झटका देते हुए केंद्र की महत्वाकांक्षी आधार योजना के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
 
स्वामी ने ट्वीट कर कहा कि मैं शीघ्र ही प्रधानमंत्री को एक पत्र लिख रहा हूं जिसमें बताउंगा कि अनिवार्य आधार हमारे राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा क्यों है? स्वामी ने लिखा है कि मुझे इस बात का यकीन है कि सुप्रीम कोर्ट भी इस विषय पर गौर फरमाएगा और इसे अनिवार्य करने की बात खारिज कर देगा।
 
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पहले ही आधार को मोबाइल नंबर से लिंक कराने को लेकर अपना विरोध जता चुकी हैं।
ये भी पढ़ें
थाईलैंड की पूर्व प्रधानमंत्री यिंगलक शिनावात्रा का पासपोर्ट निरस्त