रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. गुजरात विधानसभा चुनाव 2017
  4. Gujarat elections, election results, Narendra Modi
Written By
Last Updated : सोमवार, 18 दिसंबर 2017 (21:15 IST)

एसोचैम ने प्रधानमंत्री मोदी को दी बधाई

एसोचैम ने प्रधानमंत्री मोदी को दी बधाई - Gujarat elections, election results, Narendra Modi
नई दिल्ली। उद्योग संगठन एसोचैम ने गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी की जीत पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बधाई देते हुए सोमवार को कहा कि इन दोनों राज्यों में नई भाजपा सरकारों को कृषि, व्यापार और उद्योग (विशेषकर सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों) के विकास पर विशेष ध्यान देना चाहिए। 
 
एसोचैम के अध्यक्ष संदीप जाजोड़िया ने यहां जारी बयान में इन दोनों राज्यों में भाजपा के सत्ता में आने पर कहा कि गुजरात आर्थिक विकास का अगुवाईकर्ता है और इस चुनाव से लोगों की अपेक्षाएं और बढ़ गई है।
 
उन्होंने कहा कि उद्योग जगत नए मुख्यमंत्रियों को नीति निर्माण में पूरा सहयोग करेगा, ताकि रोजगार के अवसर सृजित हो सके और औद्योगिक विकास को गति मिल सके। (वार्ता)