शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. गुजरात विधानसभा चुनाव 2017
  4. Gujarat election results : 7 candidates left congress before election 5 lost
Written By
Last Modified: अहमदाबाद , बुधवार, 20 दिसंबर 2017 (09:55 IST)

महंगा पड़ा कांग्रेस छोड़ना, सात में से पांच को मिली हार

महंगा पड़ा कांग्रेस छोड़ना, सात में से पांच को मिली हार - Gujarat election results : 7 candidates left congress before election 5 lost
अहमदाबाद। गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से पाला बदलकर भगवा पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले सात उम्मीदवारों में से पांच की हार हुई।
 
दल बदलने वाले सात में पांच विधायकों की विरमगम, जामनगर (ग्रामीण), बालासिनोर, थसरा, मनसा सीटों पर हार हुई। यहां से कांग्रेस उम्मीदवार जीते।
 
कांग्रेस से पाला बदलकर भाजपा उम्मीदवार के तौर पर उतरने वाले सी के राउलजी और धर्मेंद्रसिंह जाडेजा जीतने में कामयाब रहे। उन्होंने क्रमश: गोधरा और जामनगर (उत्तर) सीटों से जीत हासिल की।
 
कांटे के मुकाबले में राउलजी ने अपने प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के उम्मीदवार राजेंद्रसिंह परमार को 258 मतों के मामूली अंतर से हराया। जाडेजा ने कांग्रेस के जीवाभाई कुभांरवडिया को करीब 40,000 वोटों के भारी अंतर से हराया। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
मसूदन स्टेशन पर नक्सलियों का हमला, सहायक स्टेशन मास्टर का अपहरण