शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. गुजरात विधानसभा चुनाव 2017
  4. Gujarat assembly elections, Gujarat election results, NOTA
Written By
Last Modified: मंगलवार, 19 दिसंबर 2017 (00:04 IST)

गुजरात में नोटा का बटन दबाने वाले मतदाताओं की संख्या अधिक

गुजरात में नोटा का बटन दबाने वाले मतदाताओं की संख्या अधिक - Gujarat assembly elections, Gujarat election results, NOTA
नई दिल्ली। हाल के दो विधानसभा चुनावों में हिमाचल प्रदेश की तुलना में गुजरात में करीब दोगुणे मतदाताओं ने नोटा का बटन दबाया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य गुजरात में ऐसे मतदाताओं की संख्या 5.5 लाख है।
 

प्रतिशत के हिसाब से गुजरात में करीब 1.8 फीसदी मतदाताओं ने इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन में नोटा का बटन दबाया, जबकि हिमाचल में ऐसे मतदाता 0.9 फीसदी हैं। गुजरात में नोटा मत प्रतिशत भाजपा और कांग्रेस को छोड़कर किसी भी अन्य दल के मत प्रतिशत से अधिक था। भाजपा ने 49 फीसदी से अधिक वोट हासिल किए, जबकि कांग्रेस करीब 41.4 फीसदी वोट हासिल करने में सफल रही। निर्दलियों को 4.3 फीसदी वोट मिले।
 
हिमाचल प्रदेश में भाजपा 48.7 फीसदी वोट पाने में कामयाब रही, जबकि कांग्रेस के खाते में 41.8 फीसदी वोट गए। निर्दलियों ने 6.3 फीसदी वोट हासिल किए। माकपा ने 1.5 प्रतिशत वोट पाया जो नोटा से अधिक है।
 
गुजरात में मुख्यमंत्री विजय रुपाणी की राजकोट पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में नोटा वोट 3300 से अधिक रहा। वडगाम में ऐसे वोट 4200 से अधिक रहे। नोटा विकल्प मतदाता को आधिकारिक रूप से इस बात का अधिकार देता है कि वह चुनाव लड़ रहे सभी उम्मीदवारों को खारिज कर दे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
बाबा रामदेव, अन्य को अवमानना के नोटिस जारी