• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. गुजरात विधानसभा चुनाव 2017
  4. Dudh Poha bill of Modi government
Written By
Last Modified: मंगलवार, 31 अक्टूबर 2017 (15:08 IST)

मोदी सरकार के दूध-पोहे का बिल 12 हजार से ज्यादा

मोदी सरकार के दूध-पोहे का बिल 12 हजार से ज्यादा - Dudh Poha bill of Modi government
-हरेश चौकसी 
वर्ष 2005 में गुजरात की तत्कालीन नरेन्द्र मोदी सरकार कच्छ रणोत्सव में 12 हजार 270 रुपए के तो दूध और पोहे ही चट कर गई। 
 
यह आरोप किसी और ने नहीं बल्कि भाजपा के पूर्व मुख्‍यमंत्री सुरेश मेहता ने लगाया है। मेहता ने आरोप लगाया कि 2005 में कच्छ के रणोत्सव में तत्कालीन मोदी सरकार की तरफ से गलत बिल पेश किए गए। सिर्फ दूध और पोहे का बिल ही 12 हजार 270 रुपए का पेश किया गया। 
 
मेहता का आरोप है कि यह बिल चढ़ाकर पेश किया गया। उन्होंने कहा कि यह जानकारी आरटीआई में सामने आई है। मेहता ने कहा कि कच्छ में सफेद रण को टूरिस्ट डेस्टीनेशन के तौर पर प्रमोट करने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में जिला प्रशासन की ओर से 2.55 करोड़ रुपए प्रायोजकों से एकत्रित किए थे। बाद में प्रायोजकों को छूट भी दी गई थी। 
 
जब मेहता से पूछा गया कि यह जानकारी इतने सालों बाद सामने लाने का क्या तुक है, इस पर उन्होंने कहा कि इतने साल से मैं सूचनाएं जुटा रहा था, इसलिए देर हुई। मेहता के आरापों पर भाजपा के प्रवक्ता ओर पूर्व कैबीनेट मंत्री जयनारायण व्यास ने कहा कि महेता किस आधार पर यह दावा कर रहे हैं यह तो दस्तावेज जाहिर होने के बाद ही पता चल सकता है। अत: फिलहाल इस पर कोई प्रतिक्रिया उचित नहीं है। 
 
ये भी पढ़ें
गुजरात : इतिहास और संस्कृति की समृद्ध परंपरा