मंगलवार, 16 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. प्रोडक्ट वॉच
  4. Nokia 5.1, Nokia 3.1 and Nokia 2.1 launched: Specifications, prices
Written By
Last Modified: बुधवार, 30 मई 2018 (18:15 IST)

बेहतरीन फीचर्स के साथ नोकिया ने लांच किए तीन सस्ते फोन

बेहतरीन फीचर्स के साथ नोकिया ने लांच किए तीन सस्ते फोन - Nokia 5.1, Nokia 3.1 and Nokia 2.1 launched: Specifications, prices
नोकिया मिड रेंज सेक्शन में वापसी की लगातार कोशिश कर रहा है। एचएमडी ग्लोबल तीन स्मार्ट फोन लांच किए हैं। Nokia 2.1 (2018), Nokia 3 (2018), Nokia 5 (2018) को उसने लांच किया है। इन स्मार्ट फोन्स में दो एंड्राइड फोन हैं और तीसरा ओरियो के गो एडिशन पर रन करेगा।  Nokia 5.1 और 3.1 को लंबे डिस्प्ले, नए चिपसेट से अपग्रेड किया गया है।
नोकिया 2.1 वैल्यू फॉर मनी पर आधारित फोन है। Nokia 2.1 ओएस इंप्रूवमेंट के साथ आया है। फोन में 5.5 इंच का डिस्प्ले है, जो यह 720 पिक्सल तक ही सीमित रहेगा। फोन में 1 जीबी रैम और 8 जीबी का स्टोरेज है। फोन में 4000 एमएएच क्षमता वाली बैटरी लगी हुई है। कंपनी के अनुसार बैटरी की क्षमता दो दिन की है। यह फोन जुलाई से दुनियाभर में मिलेगा। इसे पॉलीकार्बोनेट बॉडी के साथ ब्लू-कॉपर, ब्लू-सिल्वर और ग्रे-सिल्वर रंगों में खरीदा जा सकता है। Nokia 2.1 की भारत के लिए कीमत 6,999 रुपए बताई जा रही है। हालांकि वैश्विक स्तर पर इसकी कीमत115 डॉलर (7,800 रुपए) है।
 
Nokia 3.1 : नया Nokia 3.1 एचएमडी के लाइन-अप का सबसे सफल स्मार्टफोन रहा है। इसका डिस्प्ले बढ़ाकर 5.2 इंच का कर दिया है, जो 720+ पिक्सल का रिजॉल्यूशन लेकर आएगा। अब इसके 2 जीबी/16 जीबी वेरिएंट के अलावा बाज़ार में 3 जीबी/32 जीबी वेरिएंट भी उपलब्ध करवाए जाएंगे। फोन में 13 मेगापिक्सल का बैक कैमरा लगा हुआ है, जबकि सेल्फी कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। Nokia 3.1 को जून से खरीदा जा सकेगा। यह फोन ब्लू-कॉपर, ब्लैक-क्रोम और व्हाइट-आइरन रंग मिलेगा। कीमत की बात करें तो Nokia 3.1 की भारत के लिए कीमत है 9,498 (2 जीबी रैम वेरिएंट), इसकी ग्लोबल कीमत 139 यूरो (10,900 रुपए) है।
Nokia 5.1 : इस फोन में फुल मेटल बॉडी के साथ फोन में यूज़र को फिंगरप्रिंट सेंसर का लाभ मिलेगा। हार्डवेर में सुधार कर इसकी परफॉरमेंस 40 प्रतिशत तक सुधारी गई है। डिस्प्ले को भी नए अवतार में पेश किया जाएगा। अपडेटिड Nokia 5.1 में यूज़र को मिलेगा 5.5 इंच का डिस्प्ले और 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली स्क्रीन। रियर कैमरा 16 मेगापिक्सल का कर दिया गया है, जबकि फ्रंट कैमरा समान रहेगा। Nokia 5.1 का अपग्रेड वर्ज़न जुलाई से उपलब्ध होना शुरू हो जाएगा।  Nokia 5.1 (2 जीबी/16 जीबी) की भारत के लिए कीमत 12,499 रुपए है, वहीं, ग्लोबल कीमत 189 यूरो (14,800 रुपए) है।
ये भी पढ़ें
10 लाख करोड़ की लूट और ‍सिर्फ एक पैसे की छूट, जनता से घिनौना मजाक