• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. प्रोडक्ट वॉच
  4. apple watch launched in india
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , शुक्रवार, 6 नवंबर 2015 (16:27 IST)

एप्पल की आईवॉच, 9 लाख की

ये घड़ी मिलेगी 31,000 रुपए में... - apple watch launched in india
आईफोन बनाने वाली अमेरिकी कंपनी एप्पल ने अपनी घड़ी की भारत में बिक्री आज शुरू की। इसे 30,990 रुपए से 9.9 लाख रुपए के दायरे में पेश किया गया है।
एप्पल घड़ी के तीन संस्करण पेश किए गए हैं- 38 मिली मीटर और 42 मिली मीटर डिस्प्ले वाले हैं। 38 मिलीमीटर डिस्प्ले में एप्पल वॉच स्पोर्ट (एल्यूमीनियम डिब्बी और सफेद पट्टा) की कीमत 30,900 रुपए और स्टेनलेस स्टील डिब्बी और सफेद पट्टे वाली घड़ी की कीमत 48,900 रुपए रखी गई है।
 
इसी तरह 38 मिलीमीटर डिस्प्ले के साथ 18 कैरेट सोने की डिब्बी वाले माडल की कीमत 8.2 लाख रुपए है। एप्पल वाच एडिसन की कीमत 9.9 लाख रुपए होगी जिसकी डिब्बी 18 कैरेट सोने की है और सफेद रंग का पट्टा लगा है।
 
इस घड़ी से फोन करने के साथ ई-मेल पढ़ सकते हैं, संगीत सुना जा सकता है, फोटो लिए जा सकते हैं और इंस्टाग्राम फोटो का प्रबंध भी किया जा सकता है। घड़ी आप की ‘फिटनेस’ पर ध्यान रखती है।
 
स्टीव जॉब्स के इस्तीफा देने के बाद कमान संभालने वाले टिम कुक के कार्यकाल में विनिर्मित कंपनी का यह पहला नया उत्पाद है। पिछला नया उत्पाद 2010 में प्रस्तुत आईपैड टैबलेट था। एप्पल भारत में घड़ी की बिक्री 100 प्रमुख दुकानों के जरिए कर रही है।