मंगलवार, 15 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. आईटी
  4. »
  5. प्रोडक्ट वॉच
Written By WD

माइक्रोमैक्स फनबुक प्रो 10.1

माइक्रोमैक्स फनबुक प्रो
FILE
माइक्रोमैक्स फनबुक प्रो 10.1 टैबलेट माइक्रोमैक्स का दूसरा टैबलेट है। इससे पहले वह फनबुक 7 इंच लांच कर चुका है। फनबुक प्रो 10.1 सुपर सिल्क टच स्क्रीन डिस्प्ले लगा है। यह एंड्रायड 4.0 आइसक्रीम सैंडविच ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें 1.2 गीगा हर्ट्‍ज का प्रोसेसर भी लगा है। यह टैबलेट 3जी मोड्‍यूल के बिना ही 3 जी यूएसबी डेटा कार्ड को सपोर्ट करता है।

माइक्रोमैक्स फनबुक टैबलेट में वीजीए फ्रंट फेसिंग कैमरा, 8 जीबी बिल्ट-इन स्टोरेज, माइक्रो एसडी स्लॉट है जिसे 32 जीबी तक बढ़ाया भी जा सकता है। फनबुक में कई एप्लीकेशन्स जैसे यूट्‍यूब, टेक्स्ट एडिटर, अडोब पीडीएफ, फ्लैश आदि पहले से लोड हैं।

विशेषताएं अगले पेज पर

* पॉवरफुल सीपीयू एंड ग्राफिक्स
* 10.1 इंच की टच स्क्रीन
* एंड्रायड आईसीएस ओएस
* गूगल क्ले
* प्री लोडेड एजुकेशनल मटेरियल
* हाई डेफिनेशन वीडियो सपोर्ट
* स्लिम एंड स्लीक डिजाइन

माइक्रोमैक्स फनबुक प्रो की विशेषताएं
* प्रोसेसर : 1.2 गीगा हर्ट्‍ज कोरटेक्स ए8 सीपीयू
* ग्राफिक्स : ड्‍यूल माली 400 ग्राफिक्स प्रोसेसर
* मेमोरी : 1 जीबी रैम
* ऑपरेटिंग सिस्टम : एंड्रायड वी 4.0.3
* डिस्प्ले : 10.1 इंच कैपेसिटिव मल्टी टच स्क्रीन
1024/600 पिक्सल्स रिजोल्यूशन
* सेंसर्स : ग्रैविटी, एक्सलेरोमीटर
* स्टोरेज इंटर्नल 8 जीबी
* एक्सपांडेबल : 32 जीबी तक
* वायरलैस लेन वाईफाई कनेक्टिविटी
* एचडीएमआई पोर्ट वी1.4
* माइक्रोयूएसबी, यूएसबी 2.0