गेमिंग की दुनिया बदल देगी 3जी प्रौद्योगिकी
नई दिल्ली, तीसरी पीढ़ी की मोबाइल प्रौद्योगिकी यानी 3 जी गेमिंग के अनुभव को पूरी तरह बदल देगी। इससे यूजर बेहतर व स्पीड वाले गेमों का आनंद उठा सकेंगे।3
जी के आने से जहां डेटा ट्रांसफर की स्पीड बढेगी वहीं बैंडविड्थ, मैप तथा इससे जुड़ी अन्य सेवाओं का बेहतर इस्तेमाल किया जा सकेगा।मोबाइल मूल्य वर्धित सेवाओं (वैस) का बाजार लगभग 45 अरब डालर आंका गया है और 3जी के आने के बाद भारत में वैस बाजार में आमूल चूल बदलाव के कयास लगाए जा रहे हैं। अनुमानों के अनुसार देश में मोबाइल हैंडसेट उपयोक्ताओं की संख्या अगले चार साल में 80 करोड़ हो जाएगी और 3जी काफी कुछ बदलेगी।नजारा टेक्नालाजीज के सीईओ नितिश मित्रसेन का मानना है कि 3जी दूरसंचार की दुनिया में संभावनाओं के नए द्वार खोलेगी और काफी बदलाव लाएगी।जैसे अधिक बैंडविड्थ से अधिक बेहतर गुणवत्ता वाले बड़े गेम आसानी से डाउनलोड किए जा सकेंगे।जंप गेम्स के सीईओ सलिल भार्गव भी मानते हैं कि 3जी का मोबाइल गेम्स की दुनिया पर सकारात्मक असर पड़ेगा। (भाषा)