• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. आईटी
  4. »
  5. प्रोडक्ट वॉच
Written By ND

इलेक्ट्रॉनिक उपकरण से घर बैठे कोचिंग

आईटी
ND
अब आप अपने घर बैठे मोबाइल के आकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के जरिए इंजीनियरिंग की कोचिंग प्राप्त कर सकते हैं। यही नहीं, इस पर आप परीक्षाएँ भी दे सकते हैं। अपने नतीजे भी जान सकते हैं। अब जो छात्र कोटा जैसी कोचिंग संस्थानों में जाकर महँगी कोचिंग प्राप्त नहीं करना चाहते उनके लिए आई.पाफ कंपनी ने पहली बार बाजार में इस इलेक्ट्रॉनिक उपकरण (गैजेट) को उतारा है।

कंपनी के सीईओ संजय पुरोहित ने बताया कि भारत में इंजीनियरिंग मेडिकल और एमबीए आदि की कोचिंग का करीब दस हजार करोड़ रुपए का कारोबार है और कोटा जैसे कोचिंग संस्थानों की फीस 50 हजार रुपए के करीब है। वहाँ करीब 80 हजार छात्र प्रतिवर्ष कोचिंग प्राप्त करते हैं। इसके अलावा छात्रों को वहां रहने खाने-पीने का भी खर्च उठाना पड़ता है।

उन्होंने बताया कि छात्रों के लिए उन्होंने मोबाइल के आकार का इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बाजार में उतारा है ताकि छात्र घर बैठकर यह कोचिंग हासिल कर सकें। उन्होंने बताया कि एक विषय की कोचिंग के लिए इस इलेक्ट्रॉनिक उपकरण की कीमत 14500 रुपए है जबकि तीन विषयों की कोचिंग के लिए 25 हजार रुपए है।

इस इलेक्ट्रॉनिक उपकरण में 300 घंटे का वीडियो लेक्चर है जिसे छात्र सुन सकते हैं। वे अपने लेक्चर से वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के जरिए अपनी शंकाओं का समाधान भी कर सकते हैं। इससे इलेक्ट्रॉनिक बुक और एनीमेशन की भी सुविधा है। उन्होंने बताया कि अभी यह उपकरण देश के तीस शहरों में लॉन्च किया गया है।

फिलहाल यह आई.आई.टी संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए उपलब्ध है। बाद में यह उपकरण मई में एमबीए के लिए भी उपलब्ध होगा। उम्मीद है यह जल्द मेडिकल की परीक्षाओं के लिए भी उपलब्ध होगा।