सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. गुदगुदी
  3. दद्दू का दरबार
  4. spiritual leader

दद्दू का दरबार : संतों की समिति का गठन

दद्दू का दरबार
प्रश्न : दद्दूजी, जम्मू के कठुआ में नर्मदा नदी की रक्षा के लिए 5 संतों की एक समिति का गठन कर उन्हें राज्यमंत्री के दर्जे से नवाजा गया है। शिवराजसिंह सरकार के इस कदम की खूब  आलोचना भी हो रही है और सोशल मीडिया पर मजाक भी बन रहा है। आपके पास क्या कोई तरीका है जिससे कि इस आलोचना और मजाक से भी बचा जा सकता और चुनावी लाभ भी मिल  जाता।
 
उत्तर : सीधी सी बात है भैया। दो हिन्दू संतों को राज्यमंत्री बनाते, साथ ही एक-एक मुस्लिम, ईसाई और सिख धर्मगुरु को भी राज्यमंत्री के दर्जे से नवाज देते। अब ये तो कहीं नहीं लिखा कि नर्मदा का उद्धार गैरहिन्दू नहीं कर सकते। हर धर्म के लोग नर्मदा में स्नान करते हैं। इस एक कदम से सारे विरोधी चित हो जाते और जनता दोनों हाथों से वोट लुटाती।
 
ये भी पढ़ें
चटपटा चुटकुला : 25 साल तक बच्चा नहीं हुआ..