गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. गुदगुदी
  3. दद्दू का दरबार
  4. daddoo ka darbar

दद्दू का दरबार : संतों को राज्यमंत्री का दर्जा

दद्दू का दरबार : संतों को राज्यमंत्री का दर्जा - daddoo ka darbar
प्रश्न : दद्दूजी, मध्यप्रदेश सरकार ने चुनावी साल में नर्मदा नदी की रक्षा के लिए 5 संतों  की एक समिति का गठन कर उन्हें राज्यमंत्री के दर्जे से नवाजा है। शिवराजसिंह सरकार के  इस कदम की खूब आलोचना भी हो रही है और सोशल मीडिया पर मजाक भी बन रहा है।  क्या आपके पास ऐसा कोई तरीका है जिससे कि इस आलोचना और मजाक से भी बचा जा  सकता और चुनावी लाभ भी मिल जाता?
 
उत्तर : सीधी-सी बात है भैया कि 2 हिन्दू संतों को ही राज्यमंत्री बनाते, साथ ही 1-1  मुस्लिम, ईसाई और सिख धर्मगुरु को भी राज्यमंत्री के दर्जे से नवाज देते। अब ये तो कहीं  नहीं लिखा कि नर्मदा का उद्धार गैरहिन्दू नहीं कर सकते। हर धर्म के लोग नर्मदा में स्नान  करते हैं। इस एक कदम से सारे विरोधी भी चित हो जाते और जनता दोनों हाथों से वोट  भी लुटाती।
ये भी पढ़ें
मनमोहन सिंह अवतार में अनुपम खेर, फिल्म का फर्स्ट लुक किया जारी