• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. रोमांस
  3. फ्रेंडशिप डे
  4. 10 latest quotes on Friendship day
Written By
Last Updated : शनिवार, 3 अगस्त 2019 (17:48 IST)

फ्रेंडशिप डे पर दोस्तों को भेजें ये लेटेस्ट शुभकामनाओं वाले संदेश

Friendship Day Quotes
फ्रेंडशिप डे के खास मौके पर अपने जिगरी दोस्तों को भेजें प्यार भरे संदेश! पेश हैं आपके लिए दोस्ती पर शुभकामनाओं वाले संदेशों का लेटेस्ट कलेक्शन :
 
 
1.
 
दोस्ती कोई खोज नहीं होती,
दोस्ती किसी से हर रोज नहीं होती,
अपनी जिंदगी में हमारी मौजूदगी को बेवजह न समझना,
क्योंकि पलकें आखों पर कभी बोझ नहीं होतीं।
 
============ 
 
2.
 
देखी जो नब्ज मेरी, 
हंसकर बोला वो हकीम, 
जा जमा ले महफिल 
पुराने दोस्तों के साथ, 
तेरे हर मर्ज की 
दवा वही है। 
 
============
 
3.
 
तुम मुझसे दोस्ती का मोल न पूछना कभी, 
तुम्हें किसने कहा कि पेड़ छांव बेचते हैं।
 
============
 
4.
 
एक चिंगारी आग से कम नहीं होती,
सादगी श्रृंगार से कम नहीं होती,
ये तो सिर्फ सोच का फर्क है,
वरना दोस्ती भी प्यार से कम नहीं होती।
 
============
 
5.
 
क्यों मुश्किलों में साथ देते हैं दोस्त,
क्यों गम को बांट लेते हैं दोस्त,
ना रिश्ता खून का, ना रिवाज से बंधा,
फिर भी जिंदगीभर साथ देते हैं दोस्त।
 
============
 
6.
 
आसमान हमसे नाराज है,
तारों का गुस्सा भी बेहिसाब है।
मुझसे जलते हैं ये सब क्योंकि,
चांद से बेहतर दोस्त मेरे साथ हैं।
 
============ 
 
7.
 
किसी फ्रेंडशिप बैंड से बांधा जा सके,
इतना छोटा मेरे दोस्त का प्यार नहीं।
 
============ 
 
8.
 
जिंदगी लंबी है,
दोस्त बनाते रहो।
दिल मिले ना मिले, 
हाथ मिलाते रहो। 
 
============
 
9.
 
कितने कमाल की होती है ना दोस्ती,
वजन तो होता है लेकिन बोझ नहीं होती।
 
============
 
10. 
 
एक दोस्त के साथ अंधेरे में चलना,
अकेले रोशनी में चलने से कहीं बेहतर है।
 

फ्रेंडशिप डे की ढेरों शुभकामनाएं :) Happy Friendship Day