शनिवार, 12 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. फीफा विश्व कप 2018
  4. croatia president colinda grapar world cup final desperate
Written By
Last Modified: जगरेब , शनिवार, 14 जुलाई 2018 (13:03 IST)

FIFA WC 2018 : विश्व कप फाइनल के लिए ‘बेताब’ क्रोएशिया की राष्ट्रपति

FIFA World Cup
जगरेब। क्रोएशिया की राष्ट्रपति कोलिंदा ग्राबर किटरोविक ने कहा कि वह फ्रांस के खिलाफ होने वाले फुटबॉल विश्व कप के फाइनल के लिए बेताब हैं। साथ ही देश के प्रशंसकों के मैच का साक्षी बनने के लिए पासपोर्ट की भारी मांग को देखते हुए स्थानीय अधिकारी तय समय से ज्यादा काम कर रहे हैं। 
 
 
क्रोएशिया ने बुधवार को मॉस्को में विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल मैच में इंग्लैंड को 2-1 से हराकर पहली बार फाइनल में जगह बनाई जिससे पूरे देश में त्यौहार सा माहौल बन गया है। राष्ट्रपति मैच देखने के लिए रूस जाएंगी। उन्होंने कहा, रविवार को नतीजा चाहे जो कुछ भी हो, हम विजेता हैं। हालांकि मेरा मानना है कि हमें जीत मिलेगी।
 
उन्होंने साथ ही कहा कि मैं फाइनल देखने नेता या राष्ट्रपति के रूप में नहीं जाऊंगी बल्कि क्रोएशियाई फुटबॉल की एक जुनूनी प्रशंसक के रूप में जाऊंगी, एक ऐसे इंसान के रूप में जिसने बचपन में फुटबॉल खेला है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
FIFA 2018 : फ्रांस की निगाहें दूसरी विश्व कप ट्रॉफी पर, क्रोएशिया सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन को बेताब