सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. फीफा विश्व कप 2018
  4. Cristiano Ronaldo FIFA WC 2018

FIFA WC 2018 : माली का बेटा बना दुनिया का सबसे मालामाल फुटबॉलर, मासिक वेतन 13 करोड़ 67 लाख रुपए

FIFA WC 2018 : माली का बेटा बना दुनिया का सबसे मालामाल फुटबॉलर, मासिक वेतन 13 करोड़ 67 लाख रुपए - Cristiano Ronaldo FIFA WC 2018
क्रिस्टियानो रोनाल्डो बेशक आज दुनिया के बेहतरीन खिलाड़ियों में शुमार किए जाते हों और रूस में 14 जून से शुरू हो रहा फीफा विश्व कप उनकी जिंदगी का आखिरी विश्व कप हो। लेकिन उससे पहले रियाल मैड्रिड की तरफ से जो भी मुकाबले उन्होंने खेले, वे तहलका मचाने के लिए काफी हैं।
 
 
ये तथ्य भी सबके सामने हैं कि माली का यह बेटा आज दुनिया का सबसे धनवान फुटबॉलर है। आज भले ही रोनाल्डो के पिता इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन गरीब घर में जन्म लेकर 'ठोकर की दुनिया का बादशाह' बनने की उनकी कहानी बेहद दिलचस्प तो है ही, साथ ही उन लोगों के लिए भी मिसाल है, जो गरीबी का रोना रोते रहते हैं और जिंदगी से लड़ने की हिम्मत खो देते हैं।
 
क्रिस्टियानो रोनाल्डो का जन्म : 5 फरवरी 1985 का वह दिन था और वक्त था सुबह के 10 बजकर 20 मिनट... तभी डॉक्टर ने जोस डिनिस एवियरो को बताया कि उनकी पत्नी मारिया डोलेरोस ने एक बेटे को जन्म दिया है, तब मारिया की बहन भी अस्पताल में मौजूद थीं।
 
 
राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन के नाम पर रखा रोनाल्डो : जब उन्हें प्रसूति के बाद जनरल वार्ड में शिफ्ट किया गया तो पिता, जो पेशे से माली का काम करते थे, जश्न मनाने के लिए शराब पीने चले गए...! मारिया ने अपनी बहन से कहा कि मेरे बेटे का नाम क्या रखेंगे? तब अमेरिका के राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन हुआ करते थे। मारिया ने बहन को सुझाया कि क्यों न हम इसका नाम राष्ट्रपति के नाम पर रख दें। आखिरकार तय हुआ कि इसका नाम रोनाल्डो रखा जाए, जो रोनाल्ड रीगन से मिलता-जुलता रहेगा।
 
तब भला किसे पता था कि रोनाल्डो ने इस हसीन दुनिया में सिर्फ और सिर्फ फुटबॉलर बनने के लिए अपनी आंखें खोली हैं और जब यह जवान होगा, तब लोग क्रिस्टियानो रोनाल्डो के नाम से पहचानेंगे।
 
पिता सरकारी महकमे में माली : रोनाल्डो के पिता सरकारी महकमे में माली के पद पर थे और उनका काम था पार्क और मैदानों की देखभाल करना लेकिन उनके वेतन का ज्यादातर हिस्सा शराब में चला जाता था। टीन का घर था और इसी घर में रोनाल्डो का बचपन बीता।
मां घरों में जाकर साफ-सफाई का काम करती : रोनाल्डो की मां मारिया अपना घर चलाने के लिए दूसरे के घरों में जाकर खाना बनाने और साफ-सफाई का काम किया करती थीं, क्योंकि पिता तो अपनी कमाई का ज्यादातर हिस्सा शराब में डुबो देते थे। मां को फुटबॉल पसंद नहीं था, लिहाजा जब वो काम पर चली जाती तो वे छुपकर फुटबॉल का अभ्यास किया करते थे।
 
 
मां से झूठ बोलकर खेला फुटबॉल : फुटबॉल की दीवानगी रोनाल्डो के दिमाग पर किस तरह छाई हुई थी, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि वे स्कूल से आने के बाद मां से झूठ बोलकर फुटबॉल खेलने चले जाया करते थे। जब उनकी उम्र 11 बरस की हुई, तब उन्हें स्पोर्टिंग लिखन फुटबॉल क्लब के ट्रॉयल्स का प्रस्ताव मिला।
 
5 गोल से पहुंचे 400 गोल तक : 2002 में जब उन्होंने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में कदम रखा तो केवल 5 गोल दागे थे लेकिन 10 साल के करियर में 7 जनवरी 2014 का दिन आया, तब उन्होंने 400वां गोल दागा। आज किसी से दुनिया के 5 स्टार फुटबॉलरों के नाम पूछ लें तो उसमें क्रिस्टियानो रोनाल्डो का नाम जरूर शुमार होगा।

 
मासिक वेतन 13 करोड़ 67 लाख : अब आप यह भी जान लें कि माली के घर में जन्म लेकर टीन के शेड में रहकर अभावों में अपना बचपन बिताने वाले रोनाल्डो का सालाना वेतन 21 मिलियन यूरो यानी 13 करोड़ 67 लाख 19 हजार 618 रुपए महीना है। यह आंकड़ा उन्हें दुनिया का सबसे धनवान फुटबॉलर बनाता है।
जादुई खेल का नशा पूरी दुनिया पर छाया : रूस में आयोजित विश्व कप फुटबॉल में पुर्तगाल का यह 33 साल का कप्तान अपने कदमों का जादू किस तरह बिखेरेगा, यह तो वक्त ही बताएगा लेकिन इतना तय है कि वह अपने चाहने वालों को निराश नहीं करेगा। जो मां कभी उसके फुटबॉल को पसंद नहीं करती थी, उसी ने अपने दिल पर पत्थर रखकर बेटे को घर से दूर भेजा ताकि वह बाप की तरह बड़ा होकर शराब के नशे में न डूब जाए। रोनाल्डो शराब के नशे में तो नहीं डूबे, अलबत्ता उनके जादुई खेल का नशा पूरी दुनिया पर छा गया।

 
सोशल मीडिया में रोनाल्डो के फॉलोअर्स : सोशल मीडिया में क्रिस्टियानो रोनाल्डो के फेसबुक पेज पर 1 अरब 22 करोड़ 4 लाख 16 हजार 339 लोग लाइक हैं जबकि ट्‍विटर पर 73.4 मिलियन से ज्यादा लोग उनके फॉलोअर्स हैं। समझ में आ जाना चाहिए कि क्रिस्टियानो रोनाल्डो आज की तारीख में कैसा रुतबा रखते हैं?


16 साल की उम्र में 14 मिलियन डॉलर का भुगतान : 2003 में जब रोनाल्डो की उम्र केवल 16 बरस की थी, तब मैनचेस्टर यूनाइटेड ने उन्हें 14 मिलियन डॉलर का भुगतान किया था। इतनी कम उम्र में इतनी बड़ी राशि का भुगतान एक रिकॉर्ड है। 2004 के एफए कप में रोनोल्डो के 3 गोलों की मदद से मैनचेस्टर चैम्पियन बना था। 2009 में रियाल मैड्रिड ने रोनाल्डो की कीमत रिकॉर्ड 131 मिलियन अमेरिकी डॉलर लगाई। 
 
93 मिलियन का घर खरीदा : पिछले साल रोनाल्डो ने 93 मिलियन डॉलर का एक घर खरीदा, जिसमें से रियल मैड्रिड द्वारा वेतन और बोनस के रूप में 58 मिलियन डॉलर का भुगतान किया गया। रोनाल्डो की कमाई ने उन्हें लगातार चौथे वर्ष के लिए सबसे उच्चतम भुगतान वाला फुटबॉल खिलाड़ी और 2017 का उच्चतम भुगतान वाला पेशेवर एथलीट बना दिया। सेलिब्रिटी नेटवर्थ के अनुसार 2017 में रोनाल्डो की शुद्ध अनुमानित 400 मिलियन डॉलर रही।
ये भी पढ़ें
FIFA WC 2018 : अभ्यास मैच में डेम्बले के गोल से फ्रांस ने इटली को हराया