शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. रेसिपी
  3. उपवास के पकवान
  4. Halwa Recipe
Written By

उपवास के दिन घर में इस तरीके से बनाएं खास स्वादिष्ट पोटेटो हलवा

Halwa Recipe
- राजश्री कासलीवाल
 
सामग्री :

250 ग्राम आलू, 1 कटोरी शकर, एक बड़ा चम्मच घी, 1/2 चम्मच इलायची पाउडर, 4-5 काजू, बादाम बारीक कटे हुए, 8-10 किशमिश (कुछ देर पानी में गली हुई)। 
 
विधि :
 
* सर्वप्रथम आलू को उबालकर छिलके उतारकर बारीक मैश कर लें।
 
* अब एक कड़ाही में एक चम्मच घी डालकर मैश किए हुए आलू को धीमी आंच पर गुलाबी होने तक सेंक लें। 
 
* उसके बाद शकर डालकर 10-15 मिनट तक चलाएं। 
 
* शकर अच्छी‍तरह घुल जाने पर बारीक कटे बादाम, काजू, इलायची पावडर और किशमिश डाल दें। 
 
* लीजिए आपके लिए खास तौर पर तैयार है स्वादिष्ट फलाहारी पोटेटो हलवा। अब इसे गरमा-गरम पेश करें।
ये भी पढ़ें
नवरात्रि विशेष : फलाहार में बनाएं ऐसा लाजवाब मोरधन डोसा कि अंगुलियां चाटते रह जाएं..., पढ़ें 5 स्टेप्स