सोमवार, 30 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वीमेन कॉर्नर
  3. फैशन
  4. Saree Styling For Winter Season
Written By WD Feature Desk
Last Modified: शुक्रवार, 13 दिसंबर 2024 (16:48 IST)

ठंड में भी दिखें ग्लैमरस : जानें साड़ियों में कैसे पाएं परफेक्ट विंटर लुक

सर्दियों में साड़ी पहनने के 8 स्टाइलिश तरीके

Saree Styling For Winter Season
Saree Styling For Winter Season
Saree Styling For Winter Season : सर्दियों के मौसम में अक्सर महिलाएं साड़ी पहनने से बचती हैं क्योंकि ठंड में साड़ी को कैरी करना थोड़ा मुश्किल लगता है। लेकिन साड़ी पहनने का मतलब यह नहीं कि आपको ठंड से कांपना पड़े। सर्दियों में भी आप साड़ी को खूबसूरती से पहन सकती हैं और साथ ही स्टाइलिश और गर्माहट भरा लुक भी पा सकती हैं। यहां हम आपको सर्दियों में साड़ी को स्टाइल करने के कुछ बेहतरीन टिप्स और आइडियाज बता रहे हैं, जिनकी मदद से आप ठंड के मौसम में भी कंफर्टेबल और ट्रेंडी दिख सकती हैं।
 
1. ब्लाउज की जगह स्वेटर या फुल स्लीव टॉप पहनें
सर्दियों में ब्लाउज की जगह आप फुल स्लीव स्वेटर, हाई-नेक टॉप या क्रॉप स्वेटर पहन सकती हैं।
 
कैसे करें स्टाइल :
  • साड़ी के रंग के साथ मेल खाते स्वेटर या टॉप चुनें। हाई-नेक और टर्टल नेक स्वेटर साड़ी के साथ बहुत अच्छे लगते हैं।
  • फायदा : ये आपको ठंड से बचाते हैं और साथ ही मॉडर्न और क्लासी लुक भी देते हैं।
2. साड़ी के साथ जैकेट का करें इस्तेमाल
  • साड़ी के साथ जैकेट पहनना एक ट्रेंडी और वॉर्म ऑप्शन है। आप कई तरह की जैकेट पहन सकती हैं :
  • लॉन्ग कोट जैकेट
  • शॉर्ट लेदर जैकेट
  • ब्लेजर स्टाइल जैकेट
  • एथनिक एम्ब्रॉयडरी जैकेट
  • टिप : यदि आप एथनिक लुक चाहती हैं, तो वेलवेट या बनारसी जैकेट का चुनाव करें।
3. शॉल या स्टोल को करें स्टाइलिश तरीके से कैरी
  • सर्दियों में साड़ी के साथ शॉल या वूलन स्टोल का उपयोग बहुत आम है। लेकिन इसे सही तरीके से कैरी करने से आपका लुक और भी आकर्षक लगेगा।
  • कैसे करें स्टाइल :
  • शॉल को साड़ी के पल्लू की तरह ड्रेप करें या कंधे पर खुले अंदाज में रखें।
  • स्टाइलिश ऑप्शन :
  • कश्मीरी शॉल
  • बनारसी शॉल
  • वेलवेट स्टोल
4. वेलवेट या सिल्क की साड़ियां चुनें
  • सर्दियों के मौसम में वेलवेट, हैंडलूम सिल्क और पश्मीना साड़ियां बेस्ट ऑप्शन होती हैं। ये साड़ियां गर्माहट के साथ-साथ रॉयल लुक भी देती हैं।
  • टिप : गहरे रंग जैसे मैरून, बरगंडी, डार्क ग्रीन और ब्लैक सर्दियों में खासतौर पर अच्छे लगते हैं।
5. लेगिंग्स या थर्मल का करें इस्तेमाल
  • साड़ी के नीचे ठंड से बचने के लिए आप थर्मल लेगिंग्स या वूलन पैंट्स पहन सकती हैं।
  • कैसे करें : थर्मल पहनने से न तो लुक खराब होता है और न ही ठंड लगती है। ये आपको आरामदायक महसूस कराते हैं।
6. बूट्स या हील्स के साथ करें स्टाइल
  • सर्दियों में साड़ी के साथ बूट्स पहनना एक नया ट्रेंड बन रहा है। आप हील्स की जगह एंकल-लेंथ बूट्स या स्टाइलिश हील बूट्स पहन सकती हैं।
  • टिप : साड़ी की लंबाई इतनी रखें कि बूट्स दिखें नहीं, लेकिन आप स्टाइल और गर्माहट दोनों का मजा ले सकें।
7. साड़ी को लेयरिंग के साथ पहनें
  • सर्दियों में लेयरिंग का फैशन हमेशा ट्रेंड में रहता है। आप साड़ी के ऊपर या नीचे लेयरिंग कर सकती हैं।
  • क्या पहनें :
  • लॉन्ग कोट
  • ब्लेजर
  • एथनिक कुर्ता
  • फुल स्लीव टर्टल नेक
  • कैसे करें : साड़ी के साथ बेल्ट का इस्तेमाल करें ताकि लेयरिंग में भी आपका लुक परफेक्ट नजर आए।
8. साड़ी के साथ बेल्ट का ट्रेंडी लुक
  • सर्दियों में साड़ी के ऊपर बेल्ट लगाना न केवल फैशनेबल लगता है बल्कि ये आपके लुक को मॉडर्न और फॉर्मल टच भी देता है।
  • स्टाइल टिप :
  • वूलन या सिल्क साड़ी के साथ लेदर बेल्ट चुनें।
  • बेल्ट से आप स्वेटर और साड़ी को एक साथ सेट कर सकती हैं।
9. एक्सेसरीज का सही इस्तेमाल करें
  • सर्दियों में आपका लुक एक्सेसरीज़ के बिना अधूरा लगता है।
  • क्या पहनें :
  • बड़े झुमके
  • लॉन्ग नेकपीस
  • वूलन स्कार्फ
  • स्टाइलिश ग्लव्स
  • टिप : सर्दी में सिर को गर्म रखने के लिए आप साड़ी के साथ ट्रेंडी वूलन कैप या हेयरबैंड भी पहन सकती हैं। 

ये भी पढ़ें
DIY फुट स्क्रब : चावल के पाउडर में ये मीठी चीज मिलाकर फटी एड़ियों पर लगाएं, तुरंत दिखेगा असर