सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वीमेन कॉर्नर
  3. फैशन
  4. Oversized Clothes Styling Tips Ways to Style Oversized clothes
Written By WD Feature Desk
Last Modified: शुक्रवार, 22 नवंबर 2024 (15:59 IST)

Winter Fashion : सर्दियों में परफेक्ट लुक के लिए इस तरह करें ओवरसाइज्ड कपड़ों को स्टाइल

जानिए प्रोफेशनल और कैजुअल आउटफिट टिप्स

Oversized Clothes Styling Tips
Oversized Clothes Styling Tips
Oversized Clothes Styling Tips : ओवरसाइज्ड कपड़े न केवल फैशनेबल लगते हैं, बल्कि सर्दियों में गर्म और आरामदायक भी होते हैं। सही तरीके से स्टाइल करने पर आप इन्हें प्रोफेशनल और कैजुअल, दोनों लुक्स में बेहतरीन दिखा सकते हैं। आइए जानते हैं कुछ आसान टिप्स -
 
1. प्रोफेशनल लुक के लिए :
ओवरसाइज्ड ब्लेजर - 
  • कैसे स्टाइल करें : ओवरसाइज्ड ब्लेज़र को फिटेड ट्राउजर्स या पेंसिल स्कर्ट के साथ पहनें। अंदर हल्के रंग की टर्टलनेक स्वेटर डालें।
  • फुटवियर : फॉर्मल लुक के लिए ब्लैक बूट्स या हील्स का चुनाव करें।
  • एक्सेसरीज : सिंपल स्टड ईयररिंग्स और एक क्लासिक हैंडबैग लुक को कंप्लीट करेगा।
 
ओवरसाइज्ड स्वेटर - 
  • कैसे स्टाइल करें : हाई-वेस्ट ट्राउजर्स या स्ट्रेट-फिट पैंट्स के साथ ओवरसाइज्ड स्वेटर पहनें। स्वेटर को फ्रंट से हल्का टक करें।
  • फुटवियर : लोफर्स या एंकल बूट्स प्रोफेशनल लुक में चार चांद लगाएंगे।
  • एक्सेसरीज : एक स्लिम बेल्ट से कमर पर लुक ऐड करें और एक स्कार्फ जोड़ सकते हैं।
 
ओवरसाइज्ड कोट -
  • कैसे स्टाइल करें : मिडी ड्रेस या फिटेड फॉर्मल वियर के ऊपर ओवरसाइज्ड कोट पहनें।
  • फुटवियर : लॉन्ग बूट्स या हील्स से लुक को बैलेंस करें।
  • एक्सेसरीज : एक स्मार्ट वॉच और मिनिमलिस्ट ज्वेलरी स्टाइलिश टच देंगे।
 
2. कैजुअल लुक के लिए :
ओवरसाइज्ड हुडी या स्वेटशर्ट -
  • कैसे स्टाइल करें : ओवरसाइज्ड हुडी को लेगिंग्स या डेनिम जींस के साथ पेयर करें।
  • फुटवियर : स्नीकर्स या एंकल बूट्स कैजुअल लुक में परफेक्ट हैं।
  • एक्सेसरीज : एक कैप या बीनि कैजुअल और ट्रेंडी लुक देगी।
 
ओवरसाइज्ड कार्डिगन -
  • कैसे स्टाइल करें : ओवरसाइज्ड कार्डिगन को बॉयफ्रेंड जींस या मिनी स्कर्ट के साथ पहनें।
  • फुटवियर : कॉम्बैट बूट्स या स्लिप-ऑन शूज पहनें।
  • एक्सेसरीज : लेयर्ड नेकलेस या लॉन्ग स्कार्फ से लुक को आकर्षक बनाएं।
 
ओवरसाइज्ड जैकेट -
  • कैसे स्टाइल करें : टाइट-फिटेड स्वेटर और जींस के ऊपर ओवरसाइज्ड जैकेट कैरी करें।
  • फुटवियर : हाई-टॉप स्नीकर्स या टिम्बरलैंड बूट्स शानदार लगते हैं।
  • एक्सेसरीज : एक स्लिंग बैग या बैकपैक से लुक को कूल बनाएं। 
ये भी पढ़ें
इतना चटपटा चुटकुला आपने कभी नहीं पढ़ा होगा: इरादे बुलंद होने चाहिए