मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. करियर
  3. Exam Fever 2022
  4. Bank Of Baroda Recruitment 2022 For Agriculture Marketing Officers Post
Written By

Bank Of Baroda में नौकरी का अवसर, सैलेरी 18 लाख, जानें डिटेल्स और आवेदन की अंतिम तिथि

Bank Of Baroda में नौकरी का अवसर, सैलेरी 18 लाख, जानें डिटेल्स और आवेदन की अंतिम तिथि - Bank Of Baroda Recruitment 2022 For Agriculture Marketing Officers Post
बैंक ऑफ बड़ौदा में भर्ती प्रकिया शुरू, जानें डिटेल्स और आवेदन की अंतिम तिथि : बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank Of Baroda) ने एग्रीकल्चर मार्केटिंग ऑफिसर भर्ती 2022 के ऑनलाइन आवेदन उपलब्ध किए है। अत: जो उम्मीदवार बैंक भर्ती (Bank Jobs) की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए शानदार अवसर हैं। इसके लिए 26 अप्रैल 2022 से पहले आपको अपना आवेदन जमा करना होगा। जानकारी के अनुसार इस भर्ती अभियान के अंतर्गत कुल 26 खाली पदों को भरा जाना है। 
 
यह भर्ती प्रक्रिया 10 अलग-अलग राज्यों में खाली पदों को भरने के लिए शुरू की गई है। सही योग्यता और पात्रता के बाद, चयन प्रक्रिया में क्वालीफाई होने वाले उम्मीदवारों को प्रतिवर्ष 18 लाख रुपए वेतन दिया जाएगा, जिसमें बैंगलोर, हैदराबाद, मुंबई, नई दिल्ली, चेन्नई, कोलकाता और अहमदाबाद शामिल है तथा अन्य शहर में नियुक्ति पर प्रतिवर्ष 15 लाख रुपए वेतन मिलेगा।
 
आवेदन के लिए जरूरी चीजें-Bank of Baroda Recruitment 2022  अगर आप भी इस जॉब के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो वैकेंसी डिटेल्स, शैक्षणिक योग्यता, चयन प्रक्रिया आदि bankofbaroda.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
 
Bank Of Baroda Recruitment 2022: कहां हैं खाली पद, जानिए यहां
- पटना: 4 पद
- चेन्नई: 3 पद
- मैंगलोर: 2 पद
- नई दिल्ली: 1 पद
- राजकोट: 2 पद
- एर्नाकुलम: 2 पद
- कोलकाता: 3 पद
- मेरठ: 3 पद
- अहमदाबाद: 2 पद
- चंडीगढ़: 4 पद
 
इस चयन प्रक्रिया के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा कम से कम 25 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष ही होनी चाहिए। योग्य उम्मीदवारों से पर्सनल इंटरव्यू या किसी अन्य चयन प्रक्रिया के लिए उपस्थित होना आवश्‍यक होगा। 
इसमें कोई भी उम्मीदवार, जिसके पास सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सहयोग और बैंकिंग, कृषि-वानिकी, वानिकी, कृषि जैव प्रौद्योगिकी, खाद्य विज्ञान, कृषि व्यवसाय प्रबंधन, खाद्य प्रौद्योगिकी, डेयरी प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग, कृषि, बागवानी, पशुपालन, पशु चिकित्सा विज्ञान, डेयरी विज्ञान, मत्स्य विज्ञान, मत्स्य पालन, कृषि, विपणन और सहयोग, रेशम उत्पादन कृषि में 4 वर्षीय बैचलर डिग्री तथा संबंधित विषय में दो साल का रेगुलर पोस्टग्रेजुएशन डिप्लोमा या डिग्री होनी आवश्यक है तथा कम से कम 3 साल का कार्य अनुभव होना जरूरी है। 
 
इसके लिए 600 रुपये का आवेदन शुल्क जनरल, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को जमा करना होगा तथा महिला उम्मीदवारों को 100 रुपए एप्लीकेशन फीस जमा करनी होगी।

ये भी पढ़ें
यूक्रेन युद्ध से कई देशों की अर्थव्यवस्था को तबाही का खतरा