‘बिग बॉस’ के घर में मोनिका की वापसी
संभावना सेठ की संभावनाओं को खारिज करते हुए मोनिका बेदी ने वाइल्ड कार्ड के जरिए ‘बिग बॉस 2’ में फिर से प्रवेश पा लिया है। एक बार फिर वे बिग बॉस के घर में दिखाई देंगी। मोनिका की वापसी से राहुल महाजन बेहद खुश होंगे, जो अब तक मोनिका को मिस करते हैं और उसी चादर को बिछाकर सोते हैं जिस पर मोनिका सोती थीं। अभी भी घर वाले उन्हें मोनिका के नाम से छेड़ते हैं। अपनी वापसी से मोनिका बेहद खुश हैं और उन्हें अपने अधूरे काम को पूरा करने का अवसर मिला है। मोनिका का मानना है कि ‘बिग बॉस’ के जरिए उन्हें एक ऐसा मंच मिला है जिसके जरिए वे करोड़ों लोगों के सामने अपनी बात रख सकें, अपनी खराब हुई छवि को सुधार सकें। मोनिका का मानना है कि वे अपनी छवि को सुधार ही रही थी कि उन्हें घर को छोड़ना पड़ा। मोनिका कई दिनों से बाहर हैं और उन्होंने बाहर रहकर उन्होंने जान लिया है कि उनके प्रति ‘बिग बॉस’ के घर में रहने वाले क्या सोचते हैं। मोनिका को यह भी पता चल गया है कि उन्हें बाहर करने वालों में पायल रोहतगी भी शामिल थी, लेकिन मोनिका के मन में किसी के प्रति बैर भाव नहीं है। पायल ने शायद मोनिका का नाम इसलिए लिया था क्योंकि उनसे राहुल और मोनिका की नजदीकियाँ बर्दाश्त नहीं हो रही थी। राहुल की चाहत को मोनिका ज्यादा गंभीरता से नहीं लेती हैं। वाइल्ड कार्ड के जरिए प्रवेश पाने प्रतियोगी को दूसरे प्रतियोगियों के मुकाबले अतिरिक्त फायदा मिलता है। कुछ दिन वह बाहर की दुनिया में रह लेता है और सबके मन की बात भी जान लेता हैं, लेकिन यह तो खेल का नियम है। मोनिका को छोटे परदे पर काम करने के कई प्रस्ताव मिले हैं, जिन पर वे गौर कर रही हैं। फिलहाल मोनिका को अपनी छवि सुधारने का एक और अवसर मिला है।