1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. मिर्च-मसाला
Written By WD

निर्देशक बनना चाहती हैं बिपाशा बसु

बिपाशा बसु
IFMIFM
जब किसी कलाकार के अभिनय की दुकान मंदी होने लगती है तो वह निर्देशक बनने की सोचने लगता है। ऐसा ही विचार इन दिनों बिपाशा के दिमाग में भी आ गया है। तो क्या मान लेना चाहिए कि बिपाशा को आभास हो गया है कि उनका करियर खत्म हो रहा है?

अभिनय की दुनिया में जब बिपाशा ने कदम रखा था तो उन्हें फिल्मों के बारे में ज्यादा ज्ञान नहीं था। लगातार वे फिल्में करती रहीं और फिल्म निर्माण की बारीकियाँ सीखती रहीं।

बिपाशा का कहना है कि इतने वर्षों के अनुभव से वे अभिनय के साथ-साथ तकनीकी पहलुओं से भी परिचित हो गई हैं। उनमें इतना आत्मविश्वास आ गया है कि वे फिल्म निर्देशक बन सकती हैं और भविष्य में वे फिल्म निर्देशित करती हुई दिखाई देंगी। बिपाशा किस तरह की फिल्म बनाएँगी, ये तो बाद में पता चलेगा, लेकिन हीरो जॉन अब्राहम होंगे ऐसा माना जा सकता है।