सचमुच की बॉस हैं प्रीति जिंटा
प्रीति जिंटा मोहाली टीम की सिर्फ नाम की ही बॉस नहीं है, बल्कि वे काम भी वैसा ही करती हैं। वे मोहाली टीम के साथ बैंकॉक में एक मीडिया कॉन्फ्रेंस को संबोधित करने जाने वाली हैं। प्रीति कहती हैं ‘मैं इसको लेकर उत्साहित हूँ और अपनी टीम के लिए कुछ भी कर सकती हूँ। बॉस की भूमिका आसान नहीं होती है। आपको लगातार अपनी टीम के संपर्क में रहना होता है। अपने खिलाडि़यों को लगातार प्रोत्साहित करना होता है, ताकि वे मैदान में बेहतर प्रदर्शन कर सकें।‘ अपनी बात आगे बढ़ाते हुए प्रीति कहती हैं ‘मैं हर छोटी-छोटी बातों पर ध्यान देती हूँ। मीटिंग, कॉन्फ्रेंस, योजना बनाकर अमल में लाना जैसे ढेर सारे कामों की जिम्मेदारी मुझ पर होती है। ये सब कठिन मेहनत से ही संभव है।‘ प्रीति के बारे में एक खास बात। वे मैदान में बिना मेकअप के रहना पसंद करती है। इस बारे में प्रीति कहती हैं ‘मैं हीरोइन की तरह मैदान पर जाना बिलकुल भी पसंद नहीं करती हूँ।‘