मंगलवार, 29 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. मिर्च-मसाला
  6. मल्लिका शेरावत की हॉट फिल्म ‘मर्डर’
Written By समय ताम्रकर

मल्लिका शेरावत की हॉट फिल्म ‘मर्डर’

मर्डर मूवी
हॉलीवुड मूवी ‘अनफेथफुल’ से प्रेरित मर्डर वर्ष 2004 में रिलीज हुई। इस फिल्म ने मल्लिका शेरावत और इमरान हाशमी के करियर में निर्णायक मोड़ निभाया और दोनों स्टार बन गए। बोल्ड कथानक, हॉट सीन और मधुर गानों का नशा दर्शकों के सिर चढ़ कर बोला।



महेश भट्ट ‍द्वारा निर्मित इस फिल्म का निर्देशन अनुराग बसु ने किया। इमरान हाशमी, मल्लिका शेरावत और अश्मित पटेल ने इसमें लीड रोल निभाए। अनु मलिक द्वारा संगीत बद्ध किए गाने ‘भीगे होंठ’, ‘कहो ना कहो’, ‘दिल को हजार बार’, ‘जाना जाने जाना’ आज भी चाव से सुने जाते हैं। मर्डर के बाद हिंदी फिल्मों में बोल्डनेस बढ़ गई। 2011 में मर्डर 2 और 2013 में मर्डर 3 नाम से इसके सीक्वल भी रिलीज किए गए।