• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. मिर्च-मसाला
Written By समय ताम्रकर

धूम 3 : आइमैक्स फॉर्मेट की पहली भारतीय फिल्म

धूम 3 : आइमैक्स फॉर्मेट की पहली भारतीय फिल्म -

धूम 3 आइमैक्स (IMAX) के फॉर्मेट में विश्व स्तर पर रिलीज़ होने वाली है। ये पहली बार होगा जब कोई भारतीय फिल्म आइमैक्स फॉर्मेट में रिलीज़ होगी। हॉलीवुड फिल्मों में भी कुछ ही फिल्में हैं जो आइमैक्स के फॉर्मेट में रिलीज़ हुई हैं।

PR


आइमैक्स एक उन्नत फॉर्मेट है फिल्म आयोजन का जिसके लिए एक ख़ास रूपांतर और अतिरिक्त लागत की आवश्यकता होती है। स्पाईडर मैन 3, ग्रैविटी और मिशन इम्पॉसिबल 4 जैसी हॉलीवुड फिल्में आइमिक्स फॉर्मेट में रिलीज़ हो चुकी हैं।

धूम 3 के निर्माता आइमैक्स को लेकर इतने उत्साहित हैं कि उन्होंने फिल्म के ट्रेलर लॉन्च को आगे बढ़ा दिया है ताकि ट्रेलर का रूपांतर भी आइमैक्स फॉर्मेट में किया जा सके। धूम 3 का ट्रेलर अब दिवाली पर रिलीज़ होगा और अब ये भारत के आइमैक्स स्क्रीन पर भी रिलीज़ किया जायेगा।

इन सब को देखते हुए यही लग रहा है कि धूम 3 के निर्माता निश्चित रूप से फिल्म को भारत की सबसे बड़ी फिल्म बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। फिल्म में आमिर खान के साथ अभिषेक बच्चन, उदय चोपड़ा और कैटरीना कैफ मुख्य किरदार में नज़र आएंगे।